महाभारत के 'इंद्र' सतीश कौल 73 साल की उम्र में कर रहे हैं आर्थिक संकट का सामना, दवा के लिए पैसे नही

ff
रेनू तिवारी । May 22 2020 3:47PM

दिग्गज पंजाबी स्टार सतीश कौल, जिन्होंने महाभारत सहित कई हिंदी फिल्मों और शो में अभिनय किया है, का कहना है कि वर्तमान में उन्हें वित्तीय संकटों का सामना करना पड़ रहा है और राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन ने उनके लिए स्थिति बदतर बना दी है।

बॉलीवुड इंडस्ट्री से लगातार दुखद खबरें सुनने में आ रही हैं। लॉकडाउन के कारण लोगों के पास खाने और दवाई जैसी बुनियादी चीजें नहीं हैं। एक जमाने में सेकड़ों फिल्मों में काम करने वाले सपोर्टिंग एक्टर और एक्ट्रेस के पास इस समय अपना गुजारा करने के लिए भी पैसे नहीं हैं। कुछ दिन पहले एक्टर आशीष रॉय ने फेसबुक पर अपनी हाल बताते हुए लोगों से मदद की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि मैं आईसीयू में हूं। इलाज के लिए पैसे नहीं हैं। उन्होंने मदद की गुहार लगाई थी। 

अब ऐसा ही एक मामला और सामने आया हैं। दिग्गज पंजाबी स्टार सतीश कौल, जिन्होंने महाभारत सहित कई हिंदी फिल्मों और शो में अभिनय किया है, का कहना है कि वर्तमान में उन्हें वित्तीय संकटों का सामना करना पड़ रहा है और राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन ने उनके लिए स्थिति बदतर बना दी है। अभिनेता सतीश कौल, जिन्होंने 300 से अधिक पंजाबी और हिंदी फिल्मों में काम किया है और मशहूर महाभारत में भगवान इंद्र की भूमिका निभाई थी वो शख्स आज पाई-पाई को मोहजात है।

 

इसे भी पढ़ें: चार दिन के कपड़े लेकर अबू धाबी गई थीं मौनी रॉय, 2 महीने से लॉकडाउन में फंस कर रह गयी 

अभिनेता सतीश कौल को लेकर अफवाह थी कि वह किसी वृद्धाश्रम  में रह रहे हैं। हाल ही में अपनी बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं वृद्धाश्रम में नहीं रह रहा हूं। “मैं लुधियाना में एक छोटे से किराए के स्थान पर रह रहा हूँ। मैं पहले एक वृद्धाश्रम में रह रहा था, लेकिन फिर मैं इस जगह पर आ गया और  सामरी सत्य देवी के साथ रहा। अपनी तबीयत के बारे में बात करते हुए 73 साल के अभिनेता ने कहा कि मेरा स्वास्थ्य ठीक है, मैं ठीक हो रहा हूं लेकिन लॉकडाउन ने स्थिति को और बदतर बना दिया है। मैं दवाओं, किराने का सामान और बुनियादी जरूरतों के लिए संघर्ष कर रहा हूं। मैं उद्योग जगत के लोगों से मेरी मदद करने की अपील करता हूं। एक अभिनेता के रूप में मुझे बहुत प्यार मिला, मुझे अब एक इंसान के रूप में कुछ ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने इस तरह बुनियादी चीजों के लिए मदद की गुहार लगाई हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: हॉटनेस अलर्ट! इलियाना डी'क्रूज़ की ताजा तस्वीरें देखकर थोड़ी देर के लिए थम जाएंगी आपकी सांसे

न्यूज एजेंसी से अपनी बात करते हुए सतीश कौल ने आगे कहा कि मैं मुंबई से पंजाब चला गया था।  और  2011 के आसपास एक अभिनय स्कूल शुरू किया था। अभिनेता ने कहा कि यह परियोजना सफल नहीं थी। धीरे-धीरे मैं काम कर ही रहा था कि एक हादसा हुआ और 2015 में मेरी कूल्हे की हड्डी टूट गयी। हड्डी टूटने के बाद मेरा काम प्रभावित हुआ था। ढाई साल से मैं अस्पताल में बिस्तर पर था। फिर मुझे एक वृद्धाश्रम में जांच करनी पड़ी जहां मैं दो साल तक रहा।”

 

कौल ने कहा कि वह आभारी हैं कि लोगों ने उन्हें बतौर एक्टर बहुत प्यार किया था और अगर अब दर्शक भूल भी गए हैं तो भी ठीक है।  पहले मुझे बहुत प्यार मिला और मैं आभारी हूं। मैं हमेशा के लिए दर्शकों का ऋणी रहूंगा। फिलहाल, मेरी इच्छा है कि मैं अपनी खुद की एक अच्छी जगह खरीदने में सक्षम हो जाऊं जहां मैं रह सकूं।  73 साल के अभिनेता ने इंडस्ट्री में काम करने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि  “अभिनय की आग मुझमें अभी भी जीवित है। यह खत्म नहीं हुई है काश कोई मुझे आज भी कोई रोल देता, कोई भूमिका देता, और मैं उसे कर लेता। मैं फिर से अभिनय करने के लिए उत्सुक हूं।

 

Paatal Lok Review:बेहतरीन कहानी के साथ दमदार एक्टिंग, नहीं देखी तो बड़ा पछताओगे 

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़