एक्टर इरफान खान ने लिखा इमोशनल खत.. पढ़कर आंखों में आ जाएंगे आंसू

Irrfan Khan breaks silence on battling with cancer
[email protected] । Jun 19 2018 4:24PM

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग को लोहा मनवा चुके जबरदस्त एक्टर इरफान खान इन दिनों एक गंभीर बीमारी का इलाज भारत से दूर लंदन में करवा रहै हैं। इरफान बॉलीवुड को काफी मिस करते हैं वो अपनी अपडेट फैंस को सोशल मीडिया के माध्यम से देते रहते हैं।

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग को लोहा  मनवा चुके जबरदस्त एक्टर इरफान खान इन दिनों एक गंभीर बीमारी का इलाज भारत से दूर लंदन में करवा रहै हैं। इरफान बॉलीवुड को काफी मिस करते हैं वो अपनी अपडेट फैंस को सोशल मीडिया के माध्यम से देते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म कारवां को लेकर एक अंग्रेजी अखबार को इंटरव्यू दिया। फिल्म के प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान उन्हें एक बेहद इमोशनल पत्र साझा किया है। जिसे पढ़कर हर कोई इमोशनल हो गया। इस लेटर में इरफान ने अपने दर्द को बया किया हैं कि वो अभी क्या महसूस कर रहै हैं। ये पत्र उनके ऊपर गुजर रहे हर वाकये को बखूबी दर्शाता है। इस भावुक खत में उन्होंने अपने मन की पूरी दशा व्यक्त कर दी है।

इरफान ने ट्विटर पर बताया कि वो न्यूरोएंडोक्राइन नाम की एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं। जिसके बाद वे लंदन में इसका इलाज करवाने के लिए निकल गए। उन्होंने अपने फैंस को सोसल मीडिया के जरिए खुद से जुड़ी हर खबर से जागरूक रखा। उनके फैंस ने ही लाखों-करोड़ों खत और उनके जल्द ठीक होने की ढ़ेरों दुआएं भेजीं। हाल ही में उनका एक खत सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है।

आगे पढ़ें उनका इमोशनल खत- 

'कुछ महीने पहले अचानक मुझे पता चला कि मैं न्यूरोएन्डोक्राइन कैंसर से ग्रस्त हूं। यह शब्द मैंने पहली बार सुना था। जब मैंने इसके बारे में सर्च की तो पाया कि इस पर ज्यादा शोध नहीं हुए हैं। इसके बारे में ज्यादा जानकारी भी मौजूद नहीं थी। ''यह एक दुर्लभ शारीरिक अवस्था का नाम है और इस वजह से इसके उपचार की अनिश्चितता ज्यादा है।' 'अभी तक मैं तेज रफ्तार वाली ट्रेन में सफर कर रहा था। मेरे कुछ सपने थे, कुछ योजनाएं थीं, कुछ इच्छाएं थीं, कोई लक्ष्य था.. फिर किसी ने मुझे हिलाकर जगा दिया, मैंने पीछे मुड़कर देखा तो वो टीसी था। उसने कहा आपका स्टेशन आ गया है। कृप्या नीचे उतर जाइए- मैं कंफ्यूज था.. मैंने कहा- नहीं नहीं अभी मेरा स्टेशन नहीं आया। उसने कहा- नहीं आपको अगले किसी भी स्टॉप पर उतरना होगा। 'इस डर और दर्द के बीच मैं अपने बेटे से कहता हूं, 'मैं किसी भी हालत में ठीक होना चाहता हूं। मुझे अपने पैरों पर वापस खड़े होना है। मुझे ये डर और दर्द नहीं चाहिए।'


इरफान ने अपने पत्र के साथ एक फोटो भी शेयर की है। उन्होंने आगे अपने फैंस के लिए कहा कि 'इस सफर में सारी दुनिया के लोग... सभी मेरे सेहतमंद होने की दुआ कर रहे हैं, ये सब दुआएं मिलकर एक हो गई हैं और असर दिखना शुरू हो गया है।' 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़