‘मदारी’ के प्रचार के बीच केजरीवाल से मिले इरफान

[email protected] । Jul 20 2016 11:08AM

अभिनेता इरफान खान, अपनी आगामी फिल्म ‘मदारी’ की रिलीज से पहले आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले और उनसे ‘आम आदमी’ की समस्याओं पर चर्चा की।

नयी दिल्ली। अभिनेता इरफान खान, अपनी आगामी फिल्म ‘मदारी’ की रिलीज से पहले आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले और उनसे ‘आम आदमी’ की समस्याओं पर चर्चा की। इरफान ने कहा, ''मैंने अपनी बातें रखीं और केजरीवाल जी ने उन सभी सवालों का ध्यैर्यपूर्वक जवाब दिया। हमने एक आम आदमी की रोजाना की जिंदगी में आने वाली समस्याओं पर बात की। हमने जवाबदेही जैसी चीजों पर चर्चा की।’’ इस बैठक के बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित किया और एक पत्रकार द्वारा केन्द्र के साथ केजरीवाल के कटु संबंध के बारे में पूछे जाने पर इरफान उसके साथ बहस में उलझ गए।

उन्होंने कहा कि यह सवाल आम आदमी पार्टी से पूछा जाना चाहिए क्योंकि वह न तो पार्टी के प्रवक्ता है और न ही केजरीवाल के प्रवक्ता हैं। इरफान ने कहा कि वह चाहते हैं कि केजरीवाल, मोदी और गांधी उनकी फिल्म देखें और उन्होंने आम आदमी की कहानी कैसे प्रस्तुत की है, इस पर अपने विचार दें। ‘जज्बा’ स्टार इरफान ने कहा कि अगर उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का अवसर मिला तो वे बातचीत को रिकार्ड करने और उसे आन लाइन साझा करने के लिये उनकी इजाजत मांगेगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़