वरूण धवन के साथ डांस करना मुश्किल है: जॉन अब्राहम
अभिनेता जॉन अब्राहम का कहना है कि एक्शन दृश्य करना वरूण धवन के साथ डांस करने से कहीं ज्यादा आसान है। जॉन और वरूण फिल्म ‘ढिशूम’ में एक साथ नजर आएंगे।
नयी दिल्ली। अभिनेता जॉन अब्राहम का कहना है कि एक्शन दृश्य करना वरूण धवन के साथ डांस करने से कहीं ज्यादा आसान है। जॉन और वरूण फिल्म ‘ढिशूम’ में एक साथ नजर आएंगे। ‘रॉकी हैंडसम’ के 43 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वरूण के साथ डांस करने में उन्हें काफी दिक्कत आई। जॉन की बालीवुड में छवि एक एक्शन हीरो की है। जॉन ने अपनी आने वाली एक्शन-फिल्म का प्रचार करते हुए एक समारोह में कहा, ''अगर आप वरूण के साथ डांस करेंगे तो वह काफी मुश्किल होगा।’’
फिल्म में स्टंट करने में दिक्कत आने के सवाल पर जॉन ने कहा, ''स्टंट करना कोई परेशानी की बात नहीं है और इसे कोई भी आसानी से कर सकता है बस आपका रवैया एक्शन हीरो वाला होना चाहिए।’’ अभिनेता का मानना है कि एक्शन करते समय आपका रवैया ऐसा होना चाहिए कि आप पूरी दुनिया को बचा सकते हैं। निर्देशक रोहित धवन की फिल्म ‘ढिशूम’ आगामी शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म में जैकलीन भी हैं।
अन्य न्यूज़