आधुनिकता के साथ परंपरा को भी साथ लेकर चलना महत्वपूर्ण: तरुण तहिलियानी

it-is-important-to-carry-the-tradition-along-with-modernity-tarun-tahiliani
[email protected] । Jul 27 2019 2:34PM

जाने-माने डिजाइनर तरुण तहिलियानी का कहना है कि नए युग के जोड़ों के लिए यह जरूरी है कि वे फैशन संबंधी चयन के मामले में भी पारम्परिक और आधुनिक दृष्टिकोण को साथ लेकर चलें। ‘एफडीसीआई इंडिया कुटूर वीक 2019’ के आखिरी दिन रविवार को तरुण अपने संग्रह ‘ब्लूम’ से चार चांद लगाएंगे।

नयी दिल्ली। जाने-माने डिजाइनर तरुण तहिलियानी का कहना है कि नए युग के जोड़ों के लिए यह जरूरी है कि वे फैशन संबंधी चयन के मामले में भी पारम्परिक और आधुनिक दृष्टिकोण को साथ लेकर चलें। ‘एफडीसीआई इंडिया कुटूर वीक 2019’ के आखिरी दिन रविवार को तरुण अपने संग्रह ‘ब्लूम’ से चार चांद लगाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: अपने पहनावे को लेकर कृति सैनन ने कही ये बड़ी बात!

तरुण ने कहा कि आजकल दूल्हा और दुल्हन अपने विवाह समारोह का आनंद लेना चाहते हैं। वे आधुनिक दृष्टिकोण के साथ पारम्परिक दिखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि समय के साथ आया यह बदलाव दर्शाता है कि भारत एक उद्योग ही नहीं, बल्कि एक देश के रूप में कितना आगे आ गया है।

इसे भी पढ़ें: Top Bollywood News: जानें इस हफ्ते क्या खास रहा मुबंई गलियारों में...

तरुण ने कहा कि अपनी जड़ों से जुड़े रहें, ऐसी नई तकनीक और कपड़ों का प्रयोग करें जो हमारी संस्कृति को पेश करें। साथ ही इस बात पर भी ध्यान दें कि बदलते समय के अनुसार परिधान को हल्का, सरल और आधुनिक बनाया जाए। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने संग्रह में फ्रांस से लेकर भारत तक की कढ़ाई का प्रयोग किया गया है और हर शैली का अपना मकसद है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़