मां की मौत के अगले ही दिन ''धड़क'' की शूटिंग पर क्यों जाना चाहती थी जाह्नवी कपूर
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की फिल्म ''धड़क'' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉंस मिल रहा है और दर्शकों को उनकी फिल्म पसंद भी खूब आ रही है। पहली फिल्म हर एक्टर-एक्ट्रेस के लिए बेहद खास होती है।
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की फिल्म 'धड़क' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉंस मिल रहा है और दर्शकों को उनकी फिल्म पसंद भी खूब आ रही है। पहली फिल्म हर एक्टर-एक्ट्रेस के लिए बेहद खास होती है। लेकिन अगर बात की जाए जाह्नवी कपूर की जिंदगी में 'धड़क' की, तो ये फिल्म जाह्नवी के लिए लाइफलाइन भी बनी। इसका खुलासा खुद जाह्नवी कपूर ने किया।
हाल ही में फिल्मफेयर को जाह्नवी ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने उस हर लमहे को बया किया जो श्रीदेवी यानी उनकी मां के निधन के साथ उनके साथ बीता। कहते है मां तो भगवान का दूसरा रूप होती है। और मां का न होना जिंदगी का अधूरा होना होता है।
इंटरव्यू में जाह्नवी से पूछा गया कि अगर वो भावनाओं को थोड़ा मजबूत करके अपनी लाइफ के उस मुश्किल समय के बारे में कुछ बताएं। इस पर जाह्नवी ने जो बताया उसे सुनने के बाद आप वाकई हैरान हो जाएंगे।
जाह्नवी ने कहा, "नहीं मैं उस लम्हे को अभी तक नहीं अपना पाई हूं। वो बेहद मुश्किल लम्हे थे जिसका हम सभी को सामना करना था। मैं चाहती थी कि अंतिम संस्कार के अगले शूटिंग पर चली जाऊं। लेकिन शूट कैंसिल कर दिया गया था। जो हालात थे उस हालात का समना करना बहुत ही मुश्किल था। मुझे लग रहा था कि मुझे सेट पर होना चाहिए। ऐसे मुझे इसलिए लग रहा था क्योंकि मैं जानती थी कि अगर मैं शूटिंग पर नहीं गई तो मैं सदमे में चली जाऊंगी। मैं यकीन के साथ कह सकती हूं कि अगर उन दिनों मेरे पास 'धड़क' नहीं होती, कैमरा के सामने एक्टिंग करने का मौका नहीं होता तो मेरी जिंदगी पास जिंदगी में आगे बढने का भी कोई मकसद नहीं रह जाता।"
As #Dhadak wins hearts across the nation, we present the current heartthrobs #IshaanKhatter and #JanhviKapoor on our latest cover. pic.twitter.com/x2GhLITjKb
— Filmfare (@filmfare) July 25, 2018
आपको बता दें कि हाल ही में डेब्यू फिल्म 'धड़क' की सफलता के बाद ईशान खटट्र और जाह्नवी ने फिल्फेयर के लिए फोटोशूट कराया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
अन्य न्यूज़