धड़क के बाद जाह्नवी कपूर को मिला ये बड़ा ऑफर, 300 करोड़ कमाना तय

jhanvi kapoor work with boney kapoor
रेनू तिवारी । Jul 25 2018 4:19PM

जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म ''धड़क'' लोगों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है जाह्नवी कपूर इस फिल्म से बतौर एक अच्छी एक्टर के रूप में उभरी है।

जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म 'धड़क' लोगों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है । जाह्नवी कपूर इस फिल्म से बतौर एक अच्छी एक्ट्रेस के रूप में उभरी है। पहली फिल्म में उनकी एक्टिंग को लोगों ने सराहा है  और सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि लोगों ने जाह्नवी को बतौर हीरोइन स्वीकार लिया है। फिल्म में जाह्नवी कपूर बेहद ही खूबसूरत भी लगी है। अब जब जाह्नवी कपूर धड़क से फ्री हो गई है तो उनके फैस को इंतजार है उनकी अगली फिल्म का। तो खबर है कि जाह्नवी  की अगली फिल्म भी सुपरहीट होने वाली है क्योंकि जाह्नवी की अगली फिल्म के डायरेक्टर खुद जाह्नवी के पिता बोनी कपूर है और ये एक बिग बजट फिल्म है। बोनी बॉलीवुड में पिछले 45 वर्षों से भी ज्यादा समय से फिल्में बना रहे हैं। मि. इंडिया, वांटेड, नो एंट्री जैसी सफल फिल्में वे दे चुके हैं।

आपको बता दें कि जाह्नवी ने धड़क जब से साइन की थी तब से उन्हें कई निर्माता साइन करना चाहते थे, लेकिन जाह्नवी ने 'धड़क' के रिलीज होने तक रूकने का फैसला किया। अब फिल्म रिलीज हो चुकी है इसलिए जाह्नवी ने अपनी अगली फिल्म भी साइन कर दी है। बोनी खुद जाह्नवी को अपने बैनर की फिल्म से लांच करना चाहते थे, लेकिन जब करण जौहर ने जाह्नवी की पहली फिल्म प्रोड्यूस करने की इच्छा दर्शाई तो बोनी पीछे हट गए। अब वे चाहते हैं कि जाह्नवी की दूसरी फिल्म उनकी हो।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़