जॉन व वरुण की फिल्म ‘ढिशूम’ का पहला पोस्टर जारी

[email protected] । May 30 2016 5:14PM

जॉन अब्राहम और वरुण धवन अभिनीत फिल्म ‘‘ढिशूम’’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है। यह पोस्टर दोनों अभिनेताओं ने जारी किया है। वरुण ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ढिशूम पोस्टर।

मुंबई। जॉन अब्राहम और वरुण धवन अभिनीत फिल्म ‘‘ढिशूम’’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है। यह पोस्टर दोनों अभिनेताओं ने जारी किया है। वरुण ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ढिशूम पोस्टर। तो इस तरह से कबीर और जुनैद सोमवार की सुबह को काम पर जाते हैं।’’ 43 वर्षीय जॉन ने भी पोस्टर को शेयर कियापोस्टर में जॉन एक रफ टफ अवतार में नजर आ रहे हैं। 29 वर्षीय वरण इस पोस्टर में काले रंग की टाई के साथ सूट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं।

रोहित धवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उच्च स्तर के एक्शन के कई दृश्य हैं। फिल्म का ट्रेलर एक जून को रिलीज होगा। जैकलीन फर्नांडीज और साकिब सलीम भी फिल्म में हैं। इसकी अधिकतर शूटिंग संयुक्त अरब अमीरात में हुई है। ‘ढिशूम’ 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़