सात सितंबर को प्रदर्शित होगी जेपी दत्ता की पलटन

JP Dutta''s ''Paltan'' to release on September 7
[email protected] । Mar 7 2018 3:05PM

निर्देशक जेपी दत्ता की युद्ध पर आधारित आने वाली फिल्म‘ पलटन’ सात सितंबर को प्रदर्शित होगी। यह फिल्म1967 में भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच नाथू ला और चो ला संघर्ष पर आधारित है।

मुंबई। निर्देशक जेपी दत्ता की युद्ध पर आधारित आने वाली फिल्म‘ पलटन’ सात सितंबर को प्रदर्शित होगी। यह फिल्म1967 में भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच नाथू ला और चो ला संघर्ष पर आधारित है। फिल्म में जैकी श्राफ, सुनील शेट्टी, अर्जुल रामपाल, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, सिद्धार्थ कपूर, हर्षवर्द्धन राणे और लव सिन्हा नजर आने वाले हैं। अर्जुन ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है जिसमें सेना युद्ध में शामिल होने के लिए तैयार नजर आ रही है।

फिल्म के साथ ‘1967: एक सच्ची कहानी जो कभी नहीं कही गयी’ लिखा है। पोस्टर के साथ लिखा गया है कि‘ पलटन’ का हिस्सा बनने को लेकर गौरवान्वित हूं और यह इसका पहला लुक है। यह कहानी आपसे छुपा कर रखी गयी थी, एक ऐसी कहानी जिसके बारे में आपको जानना चाहिए। फिल्म 'पलटन’ का निर्माण जेपी फिल्मस ने किया है और इसे जी स्टूडियो प्रदर्शित कर रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़