गरीबों की मदद के लिए आगे आयीं जूही चावला, भूमिहीन किसानों को खेती के लिए दे दी अपनी जमीन

ff
रेनू तिवारी । May 22 2020 9:22PM

बॉलीवुड सेलेब्स भी इस संकट की घड़ी में मदद के लिए सामने आये। बॉलीवुड के लगभग हर बड़े सिताने से गरीबों की मदद हो और कोरोना के संकट से मुक्ति मिले इसके लिए सरकार को आर्थिक मदद की हैं।

देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन हैं जिसकी वजह से लोगों को काफी समस्या भी हो रही हैं। लॉकडाउन के कारण कई लोगों के पास दो वक्त की रोटी भी नहीं है। हर गरीब को रोटी मिल सके इसके लिए सरकार और जनता अपने अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रही हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस संकट की घड़ी में मदद के लिए सामने आये। बॉलीवुड के लगभग हर बड़े सिताने से गरीबों की मदद हो और कोरोना के संकट से मुक्ति मिले इसके लिए सरकार को आर्थिक मदद की हैं। 

इसे भी पढ़ें: हॉटनेस अलर्ट! इलियाना डी'क्रूज़ की ताजा तस्वीरें देखकर थोड़ी देर के लिए थम जाएंगी आपकी सांसे

शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, कपिल शर्मा, सोनम कपूर यहां तक कि साउथ इंडियन सिनेमा सहित तमाम कलाकारों ने सरकार को संकट की घड़ी में अपना-अपना आर्थिक योगदान दिया हैं। सोनू सूद जो सिनेमा के सुपरस्टार तो नहीं है लेकिन उन्होंने जमीन पर उतर कर जिस तरह से गरीबों की मदद की है वह लोगों के दिल में बस गये हैं। सोनू सूद ने गरीबों और प्रवासी मजदूरों के लिए 10 बसें चलवाई और उनको उनके घर पहुंचाया। यहां तक की रोज 45 हजार लोगों के खाने का इंतजाम भी करते हैं। मदद की लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया हैं वह है बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला का। 

इसे भी पढ़ें: रणवीर शौरी को एक गर्भवती महिला की मदद करना पड़ा भारी, मुंबई पुलिस गाड़ी ले गयी थाने

जूही चावला ने मुंबई से कुछ दूरी पर स्थित अपनी जमीन को गरीब किसानों को खेती करने के लिए दे दिया हैं। यहां पर किसान कुछ भी खेती करके अपने उसका एक हिस्सा अपने लिए रख सकते हैं। जूही चावला ने इस विषय पर बात करते हुए कहा कि ये उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जिनके पास खेती करने के लिए जमीन नहीं है। इस जमीन पर वह खेती करके अपने लिए अजीविका कमा सकते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़