अदाकार बिना झिझक के सभी प्रकार की भूमिकाएं निभा सकते हैंः काजोल

Kajol says It’s a good time for actors in the industry
अभिनेत्री काजोल का मानना है कि अब अदाकारों के लिए अपने किरदार के साथ अधिक प्रयोग करने की गुंजाइश है क्योंकि दर्शक उन्हें अलग-अलग चरित्रों में देखना चाहते हैं।

मुंबई। अभिनेत्री काजोल का मानना है कि अब अदाकारों के लिए अपने किरदार के साथ अधिक प्रयोग करने की गुंजाइश है क्योंकि दर्शक उन्हें अलग-अलग चरित्रों में देखना चाहते हैं। काजोल ने कहा कि अदाकार बिना किसी झिझक के सभी प्रकार की भूमिकाएं निभा सकते हैं। काजोल ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘माई नेम इज़ खान’ जैसी कामयाब फिल्मों के लिए जानी जाती हैं।

‘पद्मावती’ पर विवाद के मद्देनजर अभिनेत्री से पूछा गया कि क्या अभिनेताओं और निर्देशकों के लिए ऐतिहासिक फिल्मों का हिस्सा बनने के लिए यह मुश्किल वक्त है तो काजोल ने कहा, ‘‘मैं ‘पद्मावती’ मामले पर टिप्पणी नहीं करना चाहूंगी लेकिन मैं नहीं समझती हूं कि किसी तरह की फिल्म में काम करने के लिए अभिनेताओं के लिए यह मुश्किल वक्त है।’’

उन्होंने कहा कि अभिनेताओं के लिए किसी भी तरह की फिल्म करने के लिए यह बेहतरीन वक्त है। आप देख सकते हैं कि एक युवा अभिनेता बुजुर्ग की भूमिका निभा रहा है और लोग उसे पसंद कर रहे हैं। लोगों की इच्छा आपको स्वीकार करने की है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़