कमल हासन ने एमएनएम का मोबाइल एप जारी किया

Kamal Haasan released mobile app of MNM
[email protected] । Apr 30 2018 8:05PM

अभिनेता से राजनीतिक नेता बने कमल हासन ने आज अपनी पार्टी मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) का मोबाइल एप जारी किया जिसमें भ्रष्टाचार से लेकर अन्य समस्याओं के समाधान की कोशिश के तहत जानकारी दी जा सकती है।

चेन्नई। अभिनेता से राजनीतिक नेता बने कमल हासन ने आज अपनी पार्टी मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) का मोबाइल एप जारी किया जिसमें भ्रष्टाचार से लेकर अन्य समस्याओं के समाधान की कोशिश के तहत जानकारी दी जा सकती है। हासन ने कहा कि एमएनएम कार्यकर्ता इस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। ।एमएनएम अध्यक्ष ने कहा कि ‘मैयम व्हिसल एप’ कोई जादुई छड़ी नहीं है जो फौरन समस्याओं का हल निकाल देगी लेकिन यह एक औजार की तरह काम करेगा जिससे समस्याओं को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। 

उन्होंने यहां एप जारी करने के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह एप एक औजार की तरह है जहां लोग पर्यावरण प्रदूषण, अपराध और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर व्हिसल बजा सकते हैं। समाधान की दिशा में यह पहला कदम है। यह कोई जादुई छड़ी नहीं है।’’ हासन ने कहा, ‘‘यह पुलिस, अधिकारियों या सरकार का विकल्प नहीं है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़