Kamal Haasan ‘बिग बॉस’ तमिल को अस्थायी रूप से छोड़ेंगे
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 7 2024 10:49AM
रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ तमिल के प्रशंसकों से कहा, मुझे आपके घरों तक पहुंचने का सौभाग्य मिला है। आपने मुझे अपना प्यार और स्नेह दिया है, जिसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।
लगभग सात वर्षों तक ‘बिग बॉस’ तमिल का चेहरा बने रहने के बाद अभिनेता कमल हासन ने मंगलवार को घोषणा की कि वह शो की मेजबानी से कुछ समय का ब्रेक लेंगे। हासन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया कि वह पूर्व की प्रतिबद्धताओं के कारण शो के आठवें संस्करण की मेजबानी नहीं कर पाएंगे।
उन्होंने रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ तमिल के प्रशंसकों से कहा, मुझे आपके घरों तक पहुंचने का सौभाग्य मिला है। आपने मुझे अपना प्यार और स्नेह दिया है, जिसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा। मीडिया में ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि हासन ‘बिग बॉस’ के छठे संस्करण के बाद ही शो छोड़ने का मन बना रहे थे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़