कमल हासन ने पार्टी लॉन्च समारोह में पहुंचे लोगों को कहा शुक्रिया

Kamal Haasan told people who arrived at the party launch ceremony, thank you
[email protected] । Feb 27 2018 4:06PM

अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने दावा किया कि मदुरई में पिछले सप्ताह उनकी पार्टी ‘‘मक्कल नीति मैय्यम’’ (एमएनएम) के लॉन्च समारोह में करीब एक लाख लोगों ने शिरकत की थी और इसके साथ ही उन्होंने वहां पहुंचे हर एक का शुक्रिया भी अदा किया।

चेन्नई। अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने दावा किया कि मदुरई में पिछले सप्ताह उनकी पार्टी ‘‘मक्कल नीति मैय्यम’’ (एमएनएम) के लॉन्च समारोह में करीब एक लाख लोगों ने शिरकत की थी और इसके साथ ही उन्होंने वहां पहुंचे हर एक का शुक्रिया भी अदा किया। उनके कार्यालय की ओर से जारी किए धन्यवाद पत्र में उन्होंने आप के प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित सभी का 21 फरवरी को उनके पार्टी लॉन्च समारोह में शिरकत करने के लिए शुक्रिया अदा किया।

उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘लॉन्च स्थल (मदुरै) में आकर अपना सहयोग एवं भागीदारी देने वाले हर एक (जो करीब एक लाख थे) का बहुत शुक्रिया।’’ हासन ने कहा, सभी प्रतिभागियों ने ‘‘अनुकरणीय ऊर्जा’’ और ‘‘अनुशासन’’ का प्रदर्शन किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़