21 फरवरी को कई सभाओं को संबोधित करेंगे कमल हासन

Kamal Haasan will address several meetings on February 21
[email protected] । Feb 17 2018 8:54PM

दिग्गज अभिनेता कमल हासन 21 फरवरी को अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरूआत करेंगे और इस दिन कई सभाओं को संबोधित करने के साथ-साथ मदुरै में पार्टी के झण्डे का अनावरण भी करेंगे।

चेन्नई। दिग्गज अभिनेता कमल हासन 21 फरवरी को अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरूआत करेंगे और इस दिन कई सभाओं को संबोधित करने के साथ-साथ मदुरै में पार्टी के झण्डे का अनावरण भी करेंगे। वह 21 फरवरी को दोपहर में रामनाथपुरम में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। अभिनेता के कार्यक्रम के अनुसार जनसभा को संबोधित करने के बाद वह निकटवर्ती परमक्कुडि के लिए रवाना होंगे एवं उसके बाद मनामदुरै जाएंगे। वह इन दोनों स्थानों पर सभाओं को संबोधित करेंगे। वह शाम को मदुरै पहुंचेंगे।

अभिनेता मदुरै में अपने पार्टी के झण्डे का अनावरण करेंगे और उसे फहराएंगे। रात में वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वह उसी दिन अपनी पार्टी के नाम की घोषणा भी करेंगे। पिछले महीने की गयी अपनी घोषणा के अनुरूप हासन 21 फरवरी को सबसे पहले पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम के रामेश्वरम स्थित घर और स्कूल जाएंगे। वह पई करुंभ स्थित कलाम के स्मारक पर भी जाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़