नहीं हो रहा कनिका कपूर की सेहत में सुधार, परिवारवालों को याद करके लिखा इमोशनल पोस्ट

a
रेनू तिवारी । Mar 30 2020 3:29PM

डॉक्टर्स की मानें तो कनिका की हॉस्पिटल में काफी अच्छे से देखभाल की जा रही है। कनिका कपूर की देखभाल के लिए छह नर्स लगी है। चार घंटे की शिफ्ट में उनके पास हमेशा कोई न कोई जरूर रहता है। कनिका की दवाई, डाईट और साफ-सफाई का ध्यान खास रखा जा रहा है।

मशहूर सिंगर कनिका कपूर की हेल्थ को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आयी है। कनिका कपूर की सेहत में कोई खास सुधार नहीं हो रहा है। तीन कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद चौथा टेस्ट पॉजिटिव आया है। ऐसे में परिवार वालों को कनिका कपूर की चिंता काफी सता रही है। परिवारवालें लगातार लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल से संपर्क में हैं।

डॉक्टर्स की मानें तो कनिका की हॉस्पिटल में काफी अच्छे से देखभाल की जा रही है। कनिका कपूर की देखभाल के लिए छह नर्स लगी है। चार घंटे की शिफ्ट में उनके पास हमेशा कोई न कोई जरूर रहता है। कनिका की दवाई, डाईट और साफ-सफाई का ध्यान खास रखा जा रहा है।

कनिका को भी अपने परिवार की याद आ रही है। 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती कनिका कपूर ने पहली बार देर रात अस्पताल से एक पोस्ट साझा की है जिसमें उन्होंने कहा कि में सोने जा रही हू... आप सभी को मैं शुक्रिया करना चाहूंगी मेरी चिंता करने के लिए। आप सभा सेफ रहें। मैं आईसीयू में नहीं हूं. मैं ठीक हूं. उम्मीद है कि मेरा अगला कोरोना टेस्ट नेगेटिव होगा। अपने बच्चों और फैमिली के पास जाने का इंतजार है। मैं उन्हें बहुत मिस कर रही हूं।

आपको बता दें कि कनिका कपूर 9 मार्च को लंदन से भारत लौटी थी। लंदन से आने के बाद वह कई पार्टी और समारोह में शामिल हुआ थी। कोरोना वायरस का संक्रमण है इस बात की जानकारी छुपाने और पार्टी में शामिल होने पर उनकी काफी आलोचना भी की गई। कनिका कपूर के खिलाफ उत्तर प्रदेश में शिकायत भी दर्ज करवायी गयी। 20 मार्च को ये बात सामने आयी की कनिका कपूर कोरोना संक्रमित हैं। तब से वह संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानि पीजीआई में भर्ती हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़