सैंडलवुड ड्रग केस: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के तीन एक्टर सीसीबी के सामने हुए पेश

Kannada actors Diganth-Aindrita depose before CCB

कन्नड़ फिल्म उद्योग में मादक पदार्थों के प्रचलन के मामले की जांच कर रही सीसीबी ने मंगलवार को दंपति को नोटिस जारी किया था। दंपति ने एक ट्वीट में कहा था, “हमें केंद्रीय अपराध शाखा की ओर से फोन पर नोटिस मिला था जिसमें कल (बुधवार) को पूर्वाह्न 11 बजे बुलाया गया था।

बेंगलुरु। कन्नड़ फिल्म अभिनेता दिगंत मनचले और अभिनेत्री ऐन्द्रिता राय मादक पदार्थों के मामले में बुधवार को केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) के सामने पेश हुए। कन्नड़ फिल्म उद्योग में मादक पदार्थों के प्रचलन के मामले की जांच कर रही सीसीबी ने मंगलवार को दंपति को नोटिस जारी किया था। दंपति ने एक ट्वीट में कहा था, “हमें केंद्रीय अपराध शाखा की ओर से फोन पर नोटिस मिला था जिसमें कल (बुधवार) को पूर्वाह्न 11 बजे बुलाया गया था। हम उपस्थित होकर सीसीबी के साथ पूरा सहयोग करेंगे।”

इसे भी पढ़ें: विवेक अग्निहोत्री को ICCR की संचालन परिषद का सदस्य नियुक्त किया गया

इससे एक दिन पहले पुलिस ने पूर्व मंत्री जीवराज अल्वा के बेटे आदित्य अल्वा के बंगले पर छापेमारी की थी। सीसीबी ने अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी समेत सात अन्य लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया है। इसके अलावा मामले में कम से कम सात और लोगों की तलाश की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़