‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर के साथ नजर आएंगी करीना कपूर

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 22, 2019 2:13PM
फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के निर्देशक अद्वैत चन्दन इसका निर्देशन करेंगे। वहीं अभिनेता अतुल कुलकर्णी ने इसकी कहानी लिखी है। फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’2020 क्रिसमस पर रिलीज होगी।
मुम्बई। करीना कपूर खान फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में सुपरस्टार आमिर खान के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म पैरामाउंट पिक्चर्स की सिनेमा टॉम हंक्स अभिनीत ‘फॉरेस्ट गंप’ से प्रेरित है। करीना और आमिर इससे पहले फिल्म ‘3 इडियट्स’ और ‘तलाश’ में एकसाथ काम कर चुके हैं।
फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के निर्देशक अद्वैत चन्दन इसका निर्देशन करेंगे। वहीं अभिनेता अतुल कुलकर्णी ने इसकी कहानी लिखी है। फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’2020 क्रिसमस पर रिलीज होगी।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।