बरसात के कीचड़ में पार्टी वाली शॉर्ट ड्रेस पहनकर कैटवॉक करती दिखी करिश्मा तन्ना! देखें वीडियो
टीवी की सेन्सेशन एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह घर के बाहर मुंबई की बारिश के पानी से गीली हो चुकी गैलरी में कैटवॉ करती नजर आ रही है।
टीवी की सेन्सेशन एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह घर के बाहर मुंबई की बारिश के पानी से गीली हो चुकी गैलरी में कैटवॉ करती नजर आ रही है। ये वीडियो काफी मजेदार है। आप वीडियो में देखेंगे कि एक बहुत ही नॉर्मल सी गैलरी है जो पूरी तरह से पानी से भीगी है। पास में ही पाइप भी पड़े है। गैलरी की दीवारो से सेमेंट हटी हुई है। ऐसी लोकेशन में करिश्मा तन्ना ने बेहद ही हॉट ड्रेस के साथ कैटवॉक किया है। करिश्मा ने लाइट पिंक कलर का नेट में टॉप स्लीव ऑफ सोल्डर क्रॉप टॉप पहना है। इसके अलावा उन्होंने मीनी स्कर्ट पहनी हुई है। साथ में हाई हील भी पहनी है।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि करिश्मा तन्ना अपनी हॉटनेस को लेकर काफी सुर्खियों में बनीं रहती है। सोशल मीडिया पर उन्होंने रेड बिकनी में तस्वीरें शेयर करके तहलका मचा दिया था।
View this post on Instagram
Major missing . #throwbackthursday 🌼🦋 #potd #instagram
करिश्मा तन्ना ने 2001 में टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह नागार्जुन - एक योध्दा और कयामत की रात में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं। वह 2014 में रियलिटी शो बिग बॉस में एक प्रतियोगी और पहली रनर-अप थीं। वह ज़रा नचके दीखा (2008), नच बलिए (2015) और झलक दिखला जा (2016) जैसे अन्य रियलिटी शो में भी दिखाई दीं। 2020 में, उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 10 का खिताब भी जीता।तन्ना ने अपनी फिल्म की शुरुआत सुनील दर्शन की दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरएवर (2006) से नंदिनी थापर के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में की। 2013 में, उन्हें इंद्र कुमार की सफल कॉमेडी ग्रैंड मस्ती में देखा गया था। जून 2018 में, उन्होंने राजकुमार हिरानी की संजय दत्त की बायोपिक में संजू में भी अभिनय किया।