कार्तिक आर्यन ने नहीं बढ़ाई अपनी फीस, अफवाहों पर बोले एक्टर- प्रमोशन हुआ है इंक्रीमेंट नहीं

Karthik Aryan
ani
रेनू तिवारी । May 30 2022 4:02PM

भूल भुलैया 2 बंपर हिट रही है। कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू स्टारर ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले हफ्ते में 92.10 करोड़ की कमाई की, आखिरकार बीमार चल रही बॉलीवुड को इस फिल्म ने फिर से पटरी पर लाने में मदद की है और पूरे उद्योग को मुस्कुराने का भरपूर कारण दिया।

भूल भुलैया 2 बंपर हिट रही है। कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू स्टारर ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले हफ्ते में 92.10 करोड़ की कमाई की, आखिरकार बीमार चल रही बॉलीवुड को इस फिल्म ने फिर से पटरी पर लाने में मदद की है और पूरे उद्योग को मुस्कुराने का भरपूर कारण दिया। ऐसे समय में 90 करोड़ से ज्यादा की कमाई इस फिल्म ने एक हफ्ते के अंदर की है। पिछली कुछ बॉ़लीवुड फिल्म का का हाल काफी बुरा रहा है। बॉलीवुड फिल्में दर्शकों के लिए तरह रही थी।

इसे भी पढ़ें: IIFA Awards: बॉलीवुड के कई एक्टर और एक्टर्स करेंगे शिरकत, यहां देखें नामों की लिस्ट

निर्देशक अनीस बज्मी को बॉलीवुड निर्देशकों के एक विशेष क्लब में शामिल किया, जिन्होंने 2 दशकों से अधिक समय में साफ-सुथरी हिट फिल्में दी हैं। और अपने दूसरे वीकेंड में बड़ी छलांग लगाते हुए भूल भुलैया 2 अब सुपरहिट या ब्लॉकबस्टर बनने की राह पर है। फिल्म की सफलता को देखते हुए यह भी अफवाहें बाजार में फैल गयी है कि कार्तिक आर्यन ने अपनी फीस बढ़ा दी है। 

इसे भी पढ़ें: सिर्फ शर्ट पहनकर बेटे के साथ लंच करने पहुंची मलाइका अरोड़ा, वीडियो देखकर भड़के यूजर ने कर दिए गंदे कमेंट्स

इस तरह की अफवाहों को खारिज करते हुए कार्तिक आर्यन ने एक मजेदार पोस्ट की हैं और लिखा है कि उनका प्रमोशन हुआ है इंक्रिमेंट नहीं। यानी की कार्तिक आर्यन ने अपनी फीस नहीं बढाई है। भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कितना अच्छा प्रदर्शन किया है, इस तथ्य के साथ कि यह कार्तिक आर्यन की सिनेमाघरों में पिछली पांच रिलीज़ में से चौथी क्लीन हिट है। माना जा रहा है कि स्टार ने अपनी फीस बढ़ाने का फैसला किया है और काफी हद सही भी है। कार्तिक प्रति फिल्म 15-20 करोड़ चार्ज कर रहे थे लेकिन अफवाहों की मानें तो कार्तिक अब अपनी फीस 35-40 करोड़ तक बढ़ा दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़