कश्मीर फिल्म निर्माताओं के लिए फिर बना स्वर्ग, शुरू हो गया दौरा

Kashmir re-emerges as paradise for filmmakers
[email protected] । Apr 30 2018 8:29AM

जम्मू कश्मीर में पर्यटकों की बढती संख्या के साथ ही बालीवुड ने एक बार फिर से फिल्मों की शूटिंग के लिए गुजरे जमाने के सबसे पसंदीदा फिल्म शूटिंग स्थानों में शुमार कश्मीर घाटी की तरफ अपने कैमरों का रूख करना शुरू कर दिया है।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में पर्यटकों की बढती संख्या के साथ ही बालीवुड ने एक बार फिर से फिल्मों की शूटिंग के लिए गुजरे जमाने के सबसे पसंदीदा फिल्म शूटिंग स्थानों में शुमार कश्मीर घाटी की तरफ अपने कैमरों का रूख करना शुरू कर दिया है। पिछले दिनो कश्मीर में कई फिल्मों की शूटिंग पूरी की गयी है । हिंसा और संघर्ष पर ध्यान केंद्रित करने की बजाए इस जगह को सकारात्मक तरीके से चित्रित किया गया है।

इस साल अब तक कई स्टारों ने फिल्मों की शूटिंग के लिए घाटी का दौरा किया है। इनमें अभिषेक बच्चन, जैक्लीन फर्नांडीज और सलमान खान शामिल हैं। सलमान और जैक्लीन ने हाल ही में रमेश तुरानी की एक्शन एवं रोमांच फिल्म रेस के तीसरे चरण की शूटिंग पूरी की है। प्रदेश के गंदेरबल जिले के सोनमर्ग में शूटिंग समाप्त करने के बाद शूटिंग टीम के सदस्य फिल्मांकन के लिए लद्दाख पहुंच गए।

कबीर खान निर्देशित ‘बजरंगी भाईजान’ के बाद यह दूसरा मौका है जब सलमान ने सोनमर्ग में फिल्म की शूटिंग की है। सलमान से पहले अनुराग कश्यप की मनमर्जियां की शूटिंग के लिए अभिषेक बच्चन भी घाटी आ चुके हैं। इसके अलावा निर्माता निर्देशक महेश भट्ट अभी घाटी में अपने अगामी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। बालीवुड के एक अन्य निर्माता टीवी सीरियल की शूटिंग कश्मीर में कर रहे है।

बालीवुड के अलावा दक्षिण भारत की फिल्मों की शूटिंग के लिए भी निर्माता इस मौसम में कश्मीर आ रहे हैं। फिल्मों की शूटिंग के लिए कभी पसंदीदा स्थानों की श्रेणी में शुमार कश्मीर से फिल्म निर्माताओं ने 1990 में आतंकवाद के जड़ें जमाने के बाद मुंह मोड़ लिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़