इस एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म, पिता ने खुशी में शेयर की यह प्यारी तस्वीर

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 28, 2021 2:59PM
टीवी अभिनेत्री किश्वर मर्चेंट और उनके पति सुयश राय ने बेटे को जन्म दिया है। मर्चेंट ने तस्वीर में अपने पति सुयश राय को भी टैग किया। राय ने भी एक अन्य पोस्ट में लिखा कि अब उनका परिवार पूरा हो गया।
मुंबई। टीवी अभिनेत्री किश्वर मर्चेंट और उनके पति सुयश राय ने अपने पहले बच्चे का स्वागत दिया। मर्चेंट ने शुक्रवार रात इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में बेटे के जन्म की जानकारी दी। किश्वर ‘हिप हिप हुर्रे’, ‘इक हसीना थी’ और ‘इतना करो न मुझे प्यार’ जैसे शो के लिए जानी जाती हैं।