टोरंटो फिल्म महोत्सव में दिखायी जाएगी कोंकणा की फिल्म
अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा द्वारा निर्देशित पहली फिल्म ‘अ डेथ इन दि गंज’ टोरंटो फिल्म महोत्सव के विशेष प्रस्तुति खंड में दिखायी जाएगी। फिल्मोत्सव आठ सितंबर से शुरू हो रहा है।
लॉस एंजिलिस। अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा द्वारा निर्देशित पहली फिल्म ‘अ डेथ इन दि गंज’ टोरंटो फिल्म महोत्सव के विशेष प्रस्तुति खंड में दिखायी जाएगी। फिल्मोत्सव आठ सितंबर से शुरू हो रहा है। फिल्म पांच अलग अलग लोगों की कहानी है। फिल्म में ओम पुरी, तनुजा, कल्कि कोचलीन, गुलशन देवैया, विक्रांत मेसी, तिलोत्तमा शोम और रणवीर शौरी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
11 दिन चलने वाले फिल्मोत्सव में भारतीय-अमेरिकी फिल्मकार मीरा नायर की फिल्म ‘क्वीन ऑफ कैट्वे’ भी दिखायी जाएगी जिसमें ऑस्कर विजेता अभिनेत्री लुपिता न्योंगो और डेविड ओयलोवो मुख्य किरदारों में हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और देव पटेल अभिनीत ‘लाइन’ भी महोत्सव में दिखायी जाएगी। गर्थ डेविस फिल्म के निर्देशक हैं। लाइन में रूनी मारा, डेविड वेनहम, निकाल किडमैन और भारतीय अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी भी प्रमुख किरदारों में हैं। ‘क्वीन ऑफ कैट्वे’ और ‘लाइन’ महोत्सव के गालाज खंड में दिखायी जाएंगी।
अन्य न्यूज़