BJP की रथयात्रा में वक्ताओं की सूची में कुमार सानू का नाम, गायक का इनकार

kumar-sanus-name-in-speakers-list-during-bjps-rath-yatra
[email protected] । Dec 4 2018 8:45AM

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई द्वारा इस महीने के आखिर में राज्य में ‘रथ यात्रा’ निकाले जाने के दौरान वक्ताओं की सूची में मशहूर गायक कुमार सानू का नाम शामिल किए जाने पर सोमवार को विवाद पैदा हो गया।

कोलकाता। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई द्वारा इस महीने के आखिर में राज्य में ‘रथ यात्रा’ निकाले जाने के दौरान वक्ताओं की सूची में मशहूर गायक कुमार सानू का नाम शामिल किए जाने पर सोमवार को विवाद पैदा हो गया। अपना नाम शामिल किए जाने से आश्चर्यचकित गायक ने कहा कि वह अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य नहीं है और न ही उनका नाम रखने से पहले उनसे पूछा गया था। भाजपा की प्रदेश इकाई ने ‘रथ यात्रा’ के लिए वक्ताओं की सूची को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्त्व के पास भेजा, जिसके बाद सोमवार सुबह इसपर विवाद पैदा हो गया।

इसे भी पढ़ें: TRS का मुस्लिम आरक्षण का वादा देश के साथ गद्दारी, आंबेडकर का अपमान

इस पर सानू ने ने कहा, ‘मैं अब भाजपा का सदस्य नहीं हूं। मैं कुछ साल पहले भाजपा से जुड़ा था....काफी समय से मैं पार्टी के संपर्क में नहीं हूं। बिना मुझसे पूछे वे लोग मेरे नाम को वक्ताओं की सूची में कैसे रख सकते हैं, मैं नहीं जानता।’ जब इस बारे में भाजपा प्रदेश महासचिव सायंतन बसु से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गायक के नाम को इसलिए शामिल किया गया क्योंकि वह अब भी पार्टी के सदस्य हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़