लंबे वक्त से बीमार लता मंगेशकर के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है: परिवार

lata-mangeshkar-family-said-improvement-in-health
[email protected] । Dec 3 2019 5:11PM

लता मंगेशकर लंबे वक्त से बीमार चल रही हैं। मंगेशकर अभी भी आईसीयू में हैं या वेंटीलेटर पर हैं। खराब हालत के बीच परिवार का उनकी सेहत को लेकर बयान आया है कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।

मुम्बई। जानीमानी पार्श्व गायिका लता मंगेशकर के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। मंगेशकर को तीन सप्ताह पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यह जानकारी उनकी भांजी ने मंगलवार को दी। 90 वर्षीय मंगेशकर को गत 11 नवम्बर को सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था। उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था।

इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों स्टेज पर अचानक रोने लगीं आलिया भट्ट, जानिए पूरा मामला

रचना शाह ने पीटीआई से कहा, ‘‘उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। प्रार्थना और शुभेच्छाओं ने काम किया है। हम सभी को धन्यवाद देना चाहते हैं।’’ यह अभी स्पष्ट नहीं है कि मंगेशकर अभी भी आईसीयू में हैं या वेंटीलेटर पर हैं। लता मंगेशकर ने सात दशक के अपने करियर में विभिन्न भाषाओं में 30 हजार से अधिक गाने गाये हैं। उन्हें भारतीय सिनेमा के महानतम पार्श्व गायकों में से एक माना जाता है। उन्हें 2001 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

इसे भी पढ़ें: मत्था टेकने स्वर्ण मंदिर पहुंचे आमिर खान, वायरल हुआ Video

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़