दिग्गज कलाकार कादर खान की वो अधूरी ख्वाहिश जो कभी पूरी न हो सकी, अभिताभ बच्चन से है कनेक्शन

Legendary artist Kader Khan
रेनू तिवारी । Oct 22 2020 12:30PM

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार कादर खान का आज जन्मदिन है। जब तक वो जिंदा थे उन्होंने लोगों के दिलों पर राज किया उनके निधन के बाद आज भी लोग उन्हें उनकी फिल्में देखकर याद करते हैं।

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार कादर खान का आज जन्मदिन है। जब तक वो जिंदा थे उन्होंने लोगों के दिलों पर राज किया उनके निधन के बाद आज भी लोग उन्हें उनकी फिल्में देखकर याद करते हैं। कादर खान ने अपनी करियर के दौरान फिल्मों में अभिनय के साथ-साथ कई स्क्रिप्ट राइटिंग, डायरेक्शन, निर्माता के रूप में भी काम किया। इन सभी क्षेत्र में कादर खान सफल रहे।

अमिताभ के साथ किया कई फिल्मों में काम 

कादर खान के जन्मदिन पर आज हम आपको बताने जा रहा हैं उनकी एक अधूरी ख्वाहिश के बारे में, उनकी इस अधूरी ख्वाहिश का कनेक्शन बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हैं। कादर खान और अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों के बीच बॉन्डिंग अच्छी थी। जहां कई फिल्मों में कादर खान अमिताभ बच्चन के अपोजिट  विलेन बने तो कई फिल्मों में उन्होंने दोस्त का किरदार निभाया। दोनों की सुपरहिट फिल्मों में अदालत, सुहाग, मुकद्दर का सिकंदर, नसीब और कुली जैसी फिल्में शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: 'आर्या' फेम एक्ट्रेस प्रियाशा भारद्वाज ने कहा- मैं मुंबई एक्टिंग करने आयी हूं, हीरोइन बनने नहीं 

अमिताभ बच्चन को लेकर बनना चाहते थे फिल्म

कादर खान ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह अमिताभ बच्चन को लेकर एक फिल्म बनना चाहते थे। कादर खान के दिमाग में जब यह ख्याल आया तो अमिताभ अपनी दूसरी फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे। उसके बाद जब फिल्म की शूटिंग पूरी हुई तो फिल्म कूली के दौरान अमिताभ बच्चन को चोट लग गयी और वह महीनों तक अस्पताल में रहे। अमिताभ का ये दर्द काफी लंबे समय तक रहा। इसके बाद कादर खान का अमिताभ के साथ फिल्म करने का प्रोजेक्ट टलता चला गया। 

कादर खान के बारे में 

कादर खान का जन्म  22 अक्टूबर 1937 को हुआ था दो साल पहले 31 दिसंबर 2018 को लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया। एक भारतीय फिल्म अभिनेता, पटकथा लेखक, हास्य अभिनेता और निर्देशक के रूप में उन्होंने सफल काम किया। एक अभिनेता के रूप में, वह राजेश खन्ना अभिनीत 1973 की फिल्म दाग में पहली बार दिखाई दिए उसके बाद उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया। वह 1970 से 1999 की अवधि में बॉलीवुड फिल्मों के लिए एक शानदार पटकथा लेखक भी थे और उन्होंने 200 फिल्मों के लिए संवाद लिखे। खान ने बॉम्बे विश्वविद्यालय से संबद्ध इस्माइल यूसुफ कॉलेज से स्नातक किया। 1970 के दशक की शुरुआत में फिल्म उद्योग में प्रवेश करने से पहले, उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर के रूप में मुंबई के एम. एच. साबू सिद्दीक कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में पढ़ाया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़