किरदारों में जटिलताएं नहीं तलाशता छोटा पर्दा: मौली
[email protected] । Jul 20 2016 5:57PM
मौली ने बताया, ''''हमारे टीवी जगत में हम अपने किरदारों में पूर्ण जटिलताओं का सामना नहीं करते। चीजें ब्लैक एंड व्हाइट की तरह एकदम सरल रखी जाती हैं। टीवी एक तय रास्ते पर ही चलता है।''''
मुंबई। अभिनेत्री मौली गांगुली का मानना है कि छोटा पर्दा (टेलीविजन) किरदारों में विभिन्न परतों और रंगों को नहीं खंगालता। ‘कहीं किसी रोज’ की अदाकारा हालांकि यह भी मानती हैं कि इन सबके बावजूद अभिनेता उस सीमित दायरे के भीतर दिलचस्प किरदारों की भूमिका निभा सकते हैं।
मौली ने बताया, ''हमारे टीवी जगत में हम अपने किरदारों में पूर्ण जटिलताओं का सामना नहीं करते। चीजें ब्लैक एंड व्हाइट की तरह एकदम सरल रखी जाती हैं। टीवी एक तय रास्ते पर ही चलता है।’’ उन्होंने कहा, ''एक अभिनेत्री के नजरिए से मैं यह कह सकती हूं कि पर्दे पर अब भी दिलचस्प और जटिल किरदारों की भूमिका निभाने के लिए काफी कुछ है।''
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़