कमजोर तबके के लोगों की कहानी से प्यार है: अली फजल

[email protected] । Aug 11 2016 5:47PM

अभिनेता अली फजल का कहना है कि उन्हें वास्तविक जीवन में समाज के कमजोर तबकों की कहानियां खासा प्रभावित करती हैं और यही वजह है कि फिल्मों में उन्होंने कुछ बड़ा करने के लिए संघषर्रत लोगों की भूमिका निभाई हैं।

मुंबई। अभिनेता अली फजल का कहना है कि उन्हें वास्तविक जीवन में समाज के कमजोर तबकों की कहानियां खासा प्रभावित करती हैं और यही वजह है कि फिल्मों में उन्होंने कुछ बड़ा करने के लिए संघषर्रत लोगों की भूमिका निभाई हैं। अली ने फिल्मी दुनिया में दस्तक 2009 की जबरदस्त हिट फिल्म ‘3 ईडियट्स’ में एक इंजीनियरिंग विद्यार्थी की भूमिका के साथ की और इसके बाद वह ‘आलवेज कभी कभी’ फिल्म में स्कूल के फाइनल ईयर में एक किशोर की भूमिका और संघषर्रत संगीतकार की भूमिका में ‘फुकरे’ में नजर आया।

अली अब ‘हैपी भाग जाएगी’ में गुड्डू नाम के एक सड़कछाप लेकिन स्मार्ट लड़के की भूमिका में दिखाई देंगे। उन्होंने बताया, ''मुझे संघर्षरत लोगों की कहानियों से प्यार है। मेरी भूमिका इस फिल्म के एक शोषित व्यक्ति की है और मैं समझता हूं कि यह इस स्क्रिप्ट के बारे में सबसे खूबसूरत चीज है।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़