राज कौशल को पहली नजर में ही पसंद आ गई थीं मंदिरा बेदी, ऐसे हुई थी प्यार की शुरुआत

mandira bedi and raj kaushal love story

मंदिरा और राज की मुलाकात किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी। दोनों की शादी में भी खूब अड़चनें आईं लेकिन साथ मिलकर दोनों इनका मजबूती से सामना किया। मंदिरा और राज की पहली मुलाकात साल 1996 में मुकुल आनंद के घर पर हुई थी। एक तरफ मंदिरा वहां ऑडिशन देने पहुंची थीं और राज, मुकुल आनंद के असिस्टेंट के तौर पर काम कर रहे थे।

मशहूर अभिनेत्री मंदिरा बेदी के पति और फिल्म निर्माता राज कौशल के निधन बाद उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके परिवार के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री भी सदमे में है। ऐसे में राज कौशल के निधन के बाद से ही मंदिरा बेदी की प्रेम कहानी खबरों का विषय बनी हुई है।

मंदिरा और राज की मुलाकात किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी। दोनों की शादी में भी खूब अड़चनें आईं लेकिन साथ मिलकर दोनों इनका मजबूती से सामना किया। मंदिरा और राज की पहली मुलाकात साल 1996 में मुकुल आनंद के घर पर हुई थी। एक तरफ मंदिरा वहां ऑडिशन देने पहुंची थीं और राज, मुकुल आनंद के असिस्टेंट के तौर पर काम कर रहे थे।

पहली नजर में ही राज को भा गई थीं मंदिरा

 

एक इंटरव्यू के दौरान राज ने इस बात का खुलासा किया कि जब उन्होंने पहली बार मंदिरा को लाल और सफेद रंग की धारीदार टीशर्ट और खाकी पैंट में देखा तो उन्हें वे बेहद खूबसूरत लगीं। उन्होंने तभी सोचा कि इस लड़की कुछ तो बात है। इसके बाद दोनों की मुलाकात का सिलसिला शुरु हुआ और तीसरी मुलाकात में राज को यकीन हो गया था कि मंदिरा ही उनकी जिंदगी का हिस्सा बनेंगी।    

शादी की बात आई तो राज के घरवाले तो मान गए लेकिन मंदिरा के परिवार वाले उनकी शादी एक डायरेक्टर से कराना चाहते थे। राज ने इंटरव्यू के दौरान बताया था जब मैं पहली बार मंदिरा के माता-पिता से मिला तो वे काफी नाराज हुए थे। हालांकि काफी मनाने का बाद वे हमारी शादी के लिए मान गए थे। मंदिरा ने 14 फरवरी 1999 को राज संग फेरे लिए थे।

शादी के 12 साल बाद हुआ बेटे का जन्म

 

साल 2011 में शादी के 12 साल बाद उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया जिसका नाम उन्होंने वीर कौशल रखा और साल 2020 में ही उन्होंने एक बेटी को गोद लिया था। 

वहीं अगर मंदिरा के करियर की बात करें तो उन्होंने दूरदर्शन पर टेलिकास्ट होने वाले धारावाहिक शांति से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद वह साल 1995 में आई शाहरुख खान की फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे में दिखाई दीं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़