मणिरत्नम ‘ओके जानू’ में मेरे काम को पसंद करेंगे: आदित्य

[email protected] । Jan 11 2017 5:23PM

अभिनेता आदित्य रॉय कपूर मणिरत्नम की फिल्म के हिंदी रीमेक ‘ओके जानू’ में दिखाई देंगे और उन्हें उम्मीद है कि मशहूर फिल्मनिर्माता उनके काम की तारीफ करेंगे।

मुंबई। अभिनेता आदित्य रॉय कपूर मणिरत्नम की फिल्म के हिंदी रीमेक ‘ओके जानू’ में दिखाई देंगे और उन्हें उम्मीद है कि मशहूर फिल्मनिर्माता उनके काम की तारीफ करेंगे। ‘ओके जानू’ मणिरत्नम की सुपरहिट तमिल फिल्म ‘ओके कनमणि’ आधिकारिक रीमेक है। आदित्य ने बताया, ‘‘हमने सुना है कि मणिरत्नम ने फिल्म देखी है। वह इस फिल्म के सह-निर्माता हैं इसलिए उन्होंने यह फिल्म देखी होगी और उन्हें पसंद आई होगी। हम इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कब वह हमारी तारीफ हमारे सामने करेंगे।’’ 

मूल तमिल फिल्म में दुलकीर सलमान और नित्या मेनन मुख्य भूमिका में थे जबकि इसके हिंदी रीमेक में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका में हैं। आदित्य ने कहा, ‘‘दुलकीर को इस फिल्म के ट्रेलर के बारे में ट्वीट करते हुए देखना काफी अच्छा था। हमलोग दुलकीर और मणि सर (मणिरत्नम) से अब तक नहीं मिले हैं। हम उनसे मिलने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह मुंबई से बाहर हैं।’’ ‘ओके जानू’ 13 जनवरी को रिलीज होने वाली है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़