चकाचौंध की दुनिया में खोय नहीं मनोज बाजपेयी, दिल को छू लेगी उनकी ये पोस्ट

manoj-bajpai-is-not-lost-in-the-world-of-glare-this-post-will-touch-his-heart
रेनू तिवारी । Feb 5 2020 6:55PM

मनोज बाजपेयी सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की हैं जो उनके गांव से जुड़ी हैं। मनोज बाजपेयी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके गांव की तस्वीर शेयर की। तस्वीर पोस्ट करते हुए वो लिखते हैं कि ''बिहार के बेलवा में घर है।

कई बार लोगों को फेम मिल जाता है तो वह अपनी नींव को भूल जाते हैं। ऐसे कई उदाहरण हैं सिनेमा जगत में जो मुंबई जाकर अपनी गांव को भूल गये लेकिन कुछ लोगों को अपनी नींव से जुड़ा रहने में अपमान नहीं बल्कि सम्मान लगता हैं। बॉलीवुड के कई अभिनेता हैं जो आज शिखर पर बैठे हैं लेकिन उनकी नींग गांव से जुड़े हैं उनमें से ही एक हैं अभिनेता मनोज बाजपेयी। मनोज बाजपेयी बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। हाल ही में उनकी वेब सीरीज फैमली मैन ने धमाल मचाया था।

इसे भी पढ़ें: ''शिकारा'' को लेकर बोले विधु विनोद चोपड़ा, कहा- टुकड़े-टुकड़े गैंग को फ्री में दिखाऊंगा फिल्म

मनोज बाजपेयी सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की हैं जो उनके गांव से जुड़ी हैं। मनोज बाजपेयी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके गांव की तस्वीर शेयर की। तस्वीर पोस्ट करते हुए वो लिखते हैं कि 'बिहार के बेलवा में घर है। बाबूजी ने इसकी मरम्मत कराई है और अब ये चमक रहा है। मैं खु़द को भाग्यशाली मानता हूं कि दुनिया के इस हिस्से में पैदा हुआ।' 

मनोज बाजपेयी ने ये पोस्ट शेयर करते हुए अपने गांव के बारे में काफी कुछ बताया जो वाकई दिल को छू लेने वाला हैं। उन्होंने आगे लिखा कि 'यहां से 4 किमी की दूरी पर एक नदी, एक नहर, एक टाइगर रिज़र्व, एक रेलवे लाइन और कई किलोमीटर तक खाली मैदान है। ये सर्दियों में अत्याधिक ठंडा और गर्मियों में बहुत गर्म रहता है। गांव का दिन, क्या गांव की दोपहर, क्या गांव की रात, क्या गांव की बात ही क्या! मैं अपने गांव को मिस कर रहा हूं।' मुंबई की चकाचौंध में ये सितारा खोया नहीं बल्कि जमीन से जुड़ा रहा। 

इसे भी पढ़ें: सूरज पांचोली बनें फादर ऑफ इंडियन बॉक्सिंग, हवा सिंह की बायोपिक का पोस्टर रिलीज

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़