मनोज तिवारी की पहली हिरोईन अपनी अलग अदाओं से मचाएगी तहलका

Manoj Tiwari's first heroine will play different  role
[email protected] । Apr 28 2018 2:11PM

हिन्दी फिल्मों में जहां आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर जैसी अभिनेत्री अपनी सुरीली आवाज के जलवे बिखेर चुकीं हैं ऐसे में भोजपुरी फिल्म की अभिनेत्रियां कहां पीछे रहने वाली थीं।

मुंबई। हिन्दी फिल्मों में जहां आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर जैसी अभिनेत्री अपनी सुरीली आवाज के जलवे बिखेर चुकीं हैं ऐसे में भोजपुरी फिल्म की अभिनेत्रियां कहां पीछे रहने वाली थीं। आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह के बाद भोजपुरी फिल्म की सुप्रसिद्ध अदाकारा रानी चटर्जी अपनी अदाओं से लोगों को दिवाना बनाने के बाद अब सिंगर बनने जा रही हैं। भोजपुरी फिल्‍म ‘राजा वेड्स रानी’ के लिए रानी ने अपनी आवाज में दो खूबसूरत गाने रिकॉर्ड कराए हैं। इस फिल्म को दीपक तिवारी निर्देशित कर रहे हैं और संगीत मधुकर आनंद का है। सभा वर्मा के लिखें गानों को रानी के साथ निशा पांडेय ने भी गाया है। रानी अपनी इस नई पारी को काफी चैलेंजिंग और एडवेंचरस एक्‍सपीरीयंस मानती हैं। वह गुनगुना और उसको स्‍टूडियो में जाकर गाना को अलग-अगल मानती है।  

आपके बता दे कि रानी चटर्जी भोजपुरी फिल्मों की सबसे वरिष्ठ अभिनेत्री हैं जिन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। रानी की पहली फिल्म ससुरा बड़ा पईसावाला काफी हिट हुई थी जिसमें उनके साथ भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी भी थे। रानी और मनोज की जोड़ी काफी फिल्मों में एक साथ नजर आई जिसको भोजपुरिया दर्शकों ने खूब पसंद किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़