अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल 100 करोड़ी क्लब में शामिल

mission-mangal-box-office-collection-day
रेनू तिवारी । Aug 20 2019 5:20PM

बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक अक्षय कुमार और विद्या बालन की इस फिल्म ने चौथे दिन 8.50 से 8.75 करोड़ रुपये की कमाई की। इस हिसाब से फिल्म अब 104.5 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।

अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और फिल्म दर्शकों को काफी पसंद भी आ रही है। लगातार मिशन मंगल के शो हाउसफुल जा रहे हैं। फिल्म ने पहले ही दिन शानदार कमाई करते हुए 29.16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल रिलीज के चौथे दिन बाद ही 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई।

इसे भी पढ़ें: शादी से पहले सैफ़ और करीना ने घरवालों के सामने रखी थी ये बड़ी शर्त

बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक अक्षय कुमार और विद्या बालन की इस फिल्म ने चौथे दिन 8.50 से 8.75 करोड़ रुपये की कमाई की। इस हिसाब से फिल्म अब 104.5 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।

इसे भी पढ़ें: धारा 370 से बौखलाए पाकिस्तान ने इस तरह भारतीय फिल्मों पर निकाला अपना गुस्सा

आपको बता दें कि मिशन मंगल का निर्देशन जगन शक्ति द्वारा किया गया है और इसे संयुक्त रूप से केप ऑफ गुड फिल्म्स, होप प्रोडक्शंस, फॉक्स स्टार स्टूडियो, अरुणा भाटिया और अनिल नायडू द्वारा निर्मित किया गया है।  फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हारी, शरमन जोशी, एचजी दत्तात्रेय और सोनाक्षी सिन्हा जैसे कलाकारों की टुकड़ी है और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के वैज्ञानिकों की कहानी पर आधारित है, जिन्होंने मार्स ऑर्बिटर में योगदान दिया है। मिशन, जिसने भारत के पहले अंतःविषय अभियान को चिह्नित किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़