लाइव शो में Monali Thakur को सांस लेने में तकलीफ हुई, सिंगर को अस्पताल में भर्ती कराया गया

Monali Thakur
प्रतिरूप फोटो
ANI

बॉलीवुड की लोकप्रिय सिंगर मोनली ठाकुर पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में दिनहाटा महोत्सव में लाइव सिंगिंग कर रही थी। जहां मंच पर सिंगर लाइव परपर्मोंस दे रही थीं। अभी मोनाली का इलाज उसी अस्पताल में चल रहा है। लेकिन अभी तक मोनाली ने सोशल मीडिया पर हेल्थ की कोई अपडेट नहीं दी।

हाल ही में बॉलीवुड की फेमस सिंगर मोनाली ठाकुर लाइव परफॉरमेंस के दौरान सांस लेने नें गंभीर दिक्कत हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। सिंगर ने बॉलीवुड में सवार लूं और मोह-मोह के धागे जैसे हिट गाने दिए है। लोकप्रिय गायिका दिनहाटा फेस्टिवल में परफॉर्म कर रही थीं, स्टेज पर सिंगिग करते समय उन्हें अचानक से सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इवेंट में मौजूद फैन्स ने बताया कि सिंगर को बहुत तकलीफ हो रही थी और मोनली ने तुरंत अपना प्रदर्शन रोक दिया है। मोनली ठाकुर को अस्पताल ले जाया गया

लाइव शो के दौरान मोनाली ठाकुर की अचानक से तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद सिंगर को दिनहांटा उप-जिला अस्पताल ले जाया गया। उनकी टीम ने तुरंत हस्तक्षेप किया और चिकित्सा सहायता के लिए बुलाया। कुछ ही देर में एम्बुलेंस आ गई और मोनली को तुरंत इंलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। बता दें कि, सिंगर को कूच बिहार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी मोनाली का इलाज उसी अस्पताल में चल रहा है। लेकिन अभी तक मोनाली ने सोशल मीडिया पर हेल्थ की कोई अपडेट नहीं दी।

इससे पहले भी कॉन्सर्ट बीच में रोक दिया था

कुछ ही हफ्ते पहले, मोनाली तब सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने वाराणसी में अपने कॉन्सर्ट को अचानक से रोक दिया था, जिसमें उन्होंने अनुचित व्यवस्था समेत कुप्रबंधन का हवाला दिया था। सिंगर को लगा कि इससे टखने में चोट लगने का खतरा हो सकता है और उन्होंने अपने प्रशंसकों से माफी मांगी थी।

कॉन्सर्ट का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मोनल कहती दिख रही थीं, "मैं निराश हूं कि मेरी टीम और मैं यहां परफॉर्म करने के लिए इतने उत्साहित थे। चलिए बुनियादी ढांचे और इसकी स्थिति के बारे में बात नहीं करते, क्योंकि यह प्रबंधन की जिम्मेदारी है। बार-बार, मैंने कहा है कि मैं यहां अपने टखने को चोटिल कर सकती हूं। मेरे डांसर मुझे शांत रहने के लिए कह रहे थे, लेकिन सब कुछ गड़बड़ था।"

सिंगर ने आगे कहा- "हम बहुत कोशिश कर रहे थे क्योंकि मैं आप सभी के प्रति जवाबदेह हूं और आप मेरे लिए आए हैं, है न? तो, आप मुझे इस सब के लिए जवाबदेह ठहराएंगे। मुझे उम्मीद है कि मैं इतना बड़ी हो जाऊंगी कि मैं सारी ज़िम्मेदारी खुद ले सकूं और मुझे कभी भी टॉम, डिक और हैरी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा जो इतने बेकार, अनैतिक और गैर-जिम्मेदार हैं। मैं ईमानदारी से माफी मांगती हूं कि हमें यह शो बंद करना पड़ा, लेकिन मैं निश्चित रूप से वापस आऊंगी और मुझे उम्मीद है कि मैं आपको इससे कहीं बेहतर इवेंट दे पाऊंगी। इसलिए, हमें माफ कर दीजिए।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़