रोमांटिक फिल्में करने की मेरी उम्र नहीं है: शाहरूख खान

[email protected] । Jan 24 2017 2:58PM

बॉलीवुड में रोमांस के बादशाह के नाम से पहचाने जाने वाले शाहरूख खान का कहना है कि अब उनकी उम्र आधुनिक प्रेम कहानियां करने की नहीं रही। निर्देशक राहुल ढोलकिया की ‘रईस’ 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

मुंबई। बॉलीवुड में रोमांस के बादशाह के नाम से पहचाने जाने वाले शाहरूख खान का कहना है कि अब उनकी उम्र आधुनिक प्रेम कहानियां करने की नहीं रही। ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी कई समकालीन रोमांटिक फिल्में करने के लिए अक्सर सराहना हासिल करने वाले 51 वर्षीय अभिनेता से जब इन दिनों की रोमांटिक फिल्मों में दर्शकों की रुचि कम होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इन दिनों रोमांस की परिभाषा बदल गई है। शाहरूख ने कहा, ''मुझे लगता है कि भाषा के लिहाज से समय में काफी परिवर्तन आया है। रोमांस नहीं बदला है। मुझे लगता है कि अब लोगों के पास समय की कमी है..और मुझे यह भी लगता है कि इन सभी चीजों ने एक ऐसा माहौल तैयार कर दिया है कि लड़के और लड़कियों के बीच एक दोस्ती का रिश्ता कायम होता जा रहा है।’’ उन्होंने कहा, ''जब आप दोस्त होते हैं तो आप रोमांस नहीं कर सकते। यह एक बात है जो मैंने आजकल के युवाओं के बीच अनुभव की है क्योंकि मेरे भी बच्चे हैं। कुछ युवा अभिनेता एवं अभिनेत्रियां भी एक-दूसरे से काफी अलग तरह से बातचीत करते हैं।''

शाहरूख ने यह साक्षात्कार सोमवार रात दिल्ली आते वक्त अगस्त-क्रांति राजधानी ट्रेन में दिया। अभिनेता ने अपनी आने वाली फिल्म ‘रईस’ का प्रचार करने के लिए राजधानी का रूख किया। अभिनेता ने कहा कि रोमांस में शिष्टता भी होनी जरूरी है जो कि उसका पारंपरिक रूप है। उन्होंने कहा, ''रोमांस में थोड़ी औपचारिकता भी होनी चाहिए। चाहे वह ‘तहजीब’ हो, घुटनों पर बैठकर अपने प्यार का इजहार करना हो, चाहे लड़की की तारीफ में कसीदे पढ़ना हो। मैं उसी पारंपरिक स्कूल से हूं और मैं अभी भी इन सबमें विश्वास करता हूं।’’ अभिनेता जल्द ही इम्तियाज अली की आने वाली फिल्म में अनुष्का शर्मा के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। ‘फैन’ के अभिनेता ने कहा कि इम्तियाज की फिल्म में पारंपरिक और आधुनिक दोनों तरह के रोमांस का तड़का है। उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि उस विशेष शैली का रोमांस करने की अब मेरी उम्र नहीं रही। हो सकता है कि युवा ऐसी भाषा की खोज करें जो औपचारिक होने के साथ-साथ आज की हो। निर्देशक राहुल ढोलकिया की ‘रईस’ 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़