निर्माता के रूप में मेरे भाई और पिता एकदम अलग हैं: वरुण

[email protected] । Jul 28 2016 5:29PM

अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि एक फिल्म निर्माता के रूप में उनके भाई, रोहित और उनके पिता, डेविड की काम करने की शैली पूरी तरह से जुदा है। वरुण ने फिल्म ‘‘ढिशूम’’ में पहली बार अपने भाई के साथ काम किया है।

नयी दिल्ली। अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि एक फिल्म निर्माता के रूप में उनके भाई, रोहित और उनके पिता, डेविड की काम करने की शैली पूरी तरह से जुदा है। वरुण ने फिल्म ‘‘ढिशूम’’ में पहली बार अपने भाई के साथ काम किया है। ‘‘दिलवाले’’ के 29 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उनके पिता बिना पूर्व तैयारी के काम करने को लेकर छूट देते हैं जबकि उनके भाई अपने कलाकारों से चाहते हैं कि वे अपने किरदार के रंग में पूरी तरह से रंग जाएं।

अभिनेता ने कहा, ‘‘एक फिल्म निर्माता के रूप में दोनों बहुत अलग हैं क्योंकि मेरे पिता अपने कलाकारों से बिना पूर्व तैयारी के काम कराना पसंद करते हैं जबकि रोहित चाहते हैं कि उनके कलाकार अपने किरदार में पूरी तरह से डूब जाएं और वह उस समय बहुत गुस्सा हो जाते हैं जब कोई कलाकर अपने किरदार से अलग होकर कुछ और करने लगता है।’’ वरुण ने यह स्वीकार किया कि रिहर्सल करने के बाद काम करना ज्यादा आसान हो जाता है। वह कहते हैं, ‘‘मैं एक अदाकार के तौर पर मैं जो भी भूमिका निभाता हूं उसे अपनी तरफ से बेहतर करने की कोशिश करता हूं। ढिशूम के सेट पर मुझे किसी सीन में अगर अपनी तरफ से कोई बदलाव करना होता था तो रोहित को उसके लिए मनाना सबसे मुश्किल काम होता था।’’ वरूण ने अपने पिता के साथ ‘मैं तेरा हीरो’ में काम किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़