मेरे पिता को गर्व है कि मैंने ट्रोल का मुंहतोड़ जवाब दिया: मंजिमा मोहन

[email protected] । Jun 8 2017 11:00AM

दक्षिण की अभिनेत्री मंजिमा मोहन का कहना है कि वह सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों से मिलने वाली टिप्पणियों को रचनात्मक तरीके से लेती हैं, लेकिन जब भी ट्रोल करने वाले अपनी सीमा लांघते हैं तो वह उनका मुंहतोड़ जवाब देने से नहीं हिचकतीं।

चेन्नई। दक्षिण की अभिनेत्री मंजिमा मोहन का कहना है कि वह सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों से मिलने वाली टिप्पणियों को रचनात्मक तरीके से लेती हैं, लेकिन जब भी ट्रोल करने वाले अपनी सीमा लांघते हैं तो वह उनका मुंहतोड़ जवाब देने से नहीं हिचकतीं। मंजिमा ने हाल पर ट्विटर पर उन पर और उनके कपड़ों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक शख्स को करारा जवाब देकर उसका मुंह बंद कर दिया।

मंजिमा ने कहा, ‘‘मैंने जो भी किया उसके लिये मेरे पिता गर्व महसूस करते हैं। असल में उन्होंने मुझे फोन किया था और वेबसाइट पर खबर पढ़ने के बाद मुझे शाबासी दी। हर रोज मुझे कई अच्छे संदेश मिलते रहते हैं और जाहिर तौर पर कुछ खराब टिप्पणियां भी मिलती हैं। लेकिन उस बयान ने पूरे फिल्म उद्योग पर खराब प्रभाव डाला। इसलिए मैंने उसका जवाब देने का फैसला किया।’’ इस 24 वर्षीय अभिनेत्री ने गौतम मेनन के साथ तमिल फिल्म ‘‘अच्चम येनबाथू मडामैयाडा’’ से शुरआत की थी। उन्होंने कहा है कि अभिनेताओं के लिये सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत करना महत्वपूर्ण है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़