पिता के साथ मेरे संबंध बहुत अनुशासित हैं: रणबीर
रणबीर कपूर ने अपने पिता की आने वाली आत्मकथा ‘खुल्लम खुला: रिषी कपूर अनसेंसर्ड’ की प्रस्तावना लिखी है, जिसमें उन्होंने अपने और अपने पिता के बीच के संबंध को ‘‘औपचारिक’’ बताया है।
फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर ने अपने पिता की आने वाली आत्मकथा ‘खुल्लम खुला: रिषी कपूर अनसेंसर्ड’ की प्रस्तावना लिखी है, जिसमें उन्होंने अपने और अपने पिता के बीच के संबंध को ‘‘औपचारिक’’ बताया है। 34 वर्षीय इस अभिनेता का कहना है कि पिता-पुत्र का संबंध ‘‘पूरी तरह से आदरभाव’’ का होता है और उन्होंने भी रिषी के साथ अपने रिश्तों में एक ‘‘निश्चित सीमा’’ को कभी भी लांघा नहीं है। रणबीर की हालिया फिल्म ‘‘ऐ दिल है मुश्किल’’ बॉक्स-ऑफिस पर हिट रही थी।
रणबीर ने प्रस्तावना में लिखा है, ‘‘मैं अपनी मां के बेहद करीब हूं। मुझे लगता है कि मेरे डैड ने मेरे साथ संबंधों को वैसा ही स्वरूप दिया जैसे वह अपने पिता के साथ रखते थे। और यह सच है कि मैंने कभी भी उनके साथ एक निश्चित सीमा को लांघा नहीं है। लेकिन इससे किसी प्रकार की कोई कमी या खालीपन महसूस नहीं हुआ। मेरी कभी-कभी इच्छा होती है कि मैं उनके साथ दोस्ताना व्यवहार रखूं या उनके साथ अधिक वक्त बिताउं।’’
अभिनेता ने कहा कि भविष्य में वह अपने बच्चों के साथ इस तरह के औपचारिक संबंध नहीं रखना चाहेंगे। अपने औपचारिक रिश्तों के बावजूद रणबीर का कहना है कि वह अपने पिता से बहुत प्यार करते हैं और हमेशा उनसे प्रेरणा लेते रहते हैं। इस अभिनेता ने अपने पिता की आत्मकथा के प्रस्तावना में लिखा, ‘‘मैं अपने पिता से बेहद प्यार करता हूं और उनके लिए मेरे दिल में अपार सम्मान है। मैं उनसे काफी प्रेरित रहा हूं और कभी भी मैं उन्हें ठेस नहीं पहुंचाना चाहता हूं। मैं जानता हूं कि उनके दिल में भी मेरी इच्छाओं का स्थान सबसे उपर रहता है। वे मेरे काम में आर्थिक पहलुओं का भी ख्याल रखते हैं। इससे अब मैं उनके और ज्यादा करीब हो गया हूं।’'
अन्य न्यूज़