खुद को संभालना हो जाएगा मुश्किल! जब देखेंगे आप एकता कपूर की लाल नागिन की सेक्सी लुक

रेनू तिवारी । Jul 31, 2020 7:01PM
हिना खान ने अपने नागिन लुक की एक झलक सोशल मीडिया पर साझा की है। इस छोटे से वीडियो में आप हिना खान को नागिन अवतार में देख सकते हैं। इससे पहले हिना ने नागिन 5 के रोल के लिए जो जैवर पहनने हैं उसकी झलक दिखाई थी। हिना लाल रंग की नागिन ड्रेस में काफी सेक्सी लग रही हैं।
न जाने एकता कपूर ने नागिन 4 किस घड़ी में शुरू हुआ था कि जब से ऑन एयर हुआ था तब से कोई न कोई परेशानी आ ही रही थी। फाइनली एकता कपूर ने लॉकडाउन के बाद नागिन 4 का समापन कर दिया और नये सीजन नागिन 5 की तैयारी शुरू कर दी। ये तो हम आपको बता ही चुके हैं कि नागिन 5 में आपको एक्ट्रेस हिना खान नजर आने वाली है। हिना खान लाल नागिन बनकर एकता कपूर की सुपरहिट सीरीज नागिन 5 सबको डराने के लिए आ रही हैं। हिना खान लीड नागिन होंगी या विलेन नागिन अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ हैं।
इसे भी पढ़ें: लो एक बार फिर से कह देते हैं कि सोनू है तो मुमकिन है!
हिना खान ने अपने नागिन लुक की एक झलक सोशल मीडिया पर साझा की है। इस छोटे से वीडियो में आप हिना खान को नागिन अवतार में देख सकते हैं। इससे पहले हिना ने नागिन 5 के रोल के लिए जो जैवर पहनने हैं उसकी झलक दिखाई थी। हिना लाल रंग की नागिन ड्रेस में काफी सेक्सी लग रही हैं।