नरगिस ने बॉलीवुड छोड़ने की अफवाहों का खंडन किया

[email protected] । Jul 28 2016 5:30PM

नरगिस फखरी ने इन खबरों का खंडन किया है कि वह हिंदी फिल्म उद्योग छोड़ने और अमेरिका लौटने की योजना बना रही हैं। फखरी के बारे में मीडिया में खबरें आ रही हैं कि अभिनेता उदय चोपड़ा से संबंध टूटने से वह नाखुश हैं।

मुम्बई। अभिनेत्री नरगिस फखरी ने इन खबरों का खंडन किया है कि वह हिंदी फिल्म उद्योग छोड़ने और अमेरिका लौटने की योजना बना रही हैं। फखरी के बारे में लंबे समय से मीडिया में खबरें आ रही हैं कि अभिनेता उदय चोपड़ा से संबंध टूटने से वह नाखुश हैं और न्यूयॉर्क स्थित अपने घर लौटना चाहती हैं। 36 वर्षीय अभिनेत्री ने अपनी आगामी फिल्म ‘‘बंजो’’ की तस्वीर के साथ आज इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की और स्पष्ट किया कि उनका बॉलीवुड छोड़ने का कोई इरादा नहीं है।

अभिनेत्री ने लिखा, ‘‘अमेरिका में अपने काम को खत्म करना और कुछ हफ्ते के अंदर अपनी फिल्म बंजो का प्रमोशन करना चाहती हूं। छोड़ने की कोई योजना नहीं है। नफरत फैलाने वाले नफरत फैलाएंगे। बाकी सब अफवाह है।’’ ‘‘बंजो’’ एक संगीतमय एक्शन फिल्म है जिसमें रितेश देशमुख भी हैं। यह 23 सितम्बर को रिलीज होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़