नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘ सीरियस मैन’ में नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

nawazuddin-siddiqui-will-be-seen-in-netflix-film-sirius-man
[email protected] । Jun 3 2019 5:57PM

इस फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि झोपड़पट्टी में रहनेवाला एक व्यक्ति दुनिया को अपने 10 वर्षीय बेटे को जीनियस बता कर ठगता है। बाद में उसे समझ में आता है कि इस खेल का पीड़ित उसका बेटा ही है।

मुंबई।अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली फिल्म ’सीरियस मैन’ में नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी मनु जोसफ की इसी नाम से लिखी गई किताब पर आधारित है। सिद्दीकी दूसरी बार नेटफ्लिक्स पर नजर आएंगे। इससे पहले वह वेब सीरिज ‘सैक्रेड गेम्स’ में नजर आए थे। 

इसे भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन और जया के इस खास दिन पर बेटे अभिषेक ने किया ऐसा कमेंट

इस फिल्म का निर्देशन सुधीर मिश्रा करेंगे। इसे बॉम्बे फेबल्स और सिनेरास एंटरनेटमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। इस फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि झोपड़पट्टी में रहनेवाला एक व्यक्ति दुनिया को अपने 10 वर्षीय बेटे को जीनियस बता कर ठगता है। बाद में उसे समझ में आता है कि इस खेल का पीड़ित उसका बेटा ही है। 

इसे भी पढ़ें: फिल्म में जिस तरह की भूमिकाएं मिल रही है उससे मैं संतुष्ट हूं: कीर्ति कुल्हारी

सिद्दीकी ने एक बयान में कहा, ‘‘ मैं नेटफ्लिक्स के ‘सीरियस मैन’ का हिस्सा होकर और सुधीर मिश्रा जैसे रचनात्मक व्यक्ति के साथ काम करके भी खुश हूं। नेटफ्लिक्स पर मैं ‘सैक्रेड गेम्स’ के बाद दूसरी बार नजर आऊंगा और मैं उम्मीद करता हूं कि लोग अय्यन मणि को भी उतना ही प्यार देंगे जितना उन्होंने गणेश गायतोंडे को दिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल वह ‘सैक्रेड गेम्स 2’ के रिलीज की प्रतीक्षा कर रहे हैं।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़