नेहा कक्कड़ ने शेयर की शादी की अनसीन तस्वीरें, रोहन प्रीत के साथ जोड़ी हुई हिट

Neha Kakkar shares unseen photos of wedding
रेनू तिवारी । Oct 29 2020 11:39AM

इस समय सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी की चारों तरफ काफी चर्चा है। नेहा की शादी 24 अक्टूबर को पंजाबी सिंगर रोहन प्रीत सिंह से हुई है। नेहा कक्कड़ की रोहन के साथ जोड़ी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

इस समय सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी की चारों तरफ काफी चर्चा है। नेहा की शादी 24 अक्टूबर को पंजाबी सिंगर रोहन प्रीत सिंह से हुई है। नेहा कक्कड़ की रोहन के साथ जोड़ी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें और वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: तमिल सिनेमा के निर्देशक रामासामी को मिल रही जान से मारने की धमकी 

नेहा कक्कड़ ने भी शादी के फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे थी लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। ये वो तस्वीरें हैं जिसे अभी तक किसी भी मीडिया के कैमरे ने क्लिक नहीं किया होगा। नेहा ने शादी के चार दिन बाद रोहन के साथ अपनी तस्वीरें शेयर  की है।

View this post on Instagram

 

आपको बता दें कि रोहन प्रीत सिंह नेहा कक्कड़ से उम्र में 6 साल छोटे हैं। जहां नेहा कक्कड़ की उम्र 32 साल है वही रोहन प्रीत अभी 25 साल के हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की उम्र को लेकर भी काफी चर्चा हो रही हैं। वैसे बॉलीवुड में ऐसे कई उदाहरण है जिसमें कपल के बीच उम्र के बड़े फासले हैं लेकिन प्यार बहुत हैं। प्रियंका चोपड़ा निक जोनास से 10 साल बड़ी हैं।

आप भी देखें नेहा कक्कड़ की शादी की अनसीन तस्वीरें- 

View this post on Instagram

Rohu and I Wore @falgunishanepeacockindia for our Night Wedding. Must Say They’re the Best!! ♥️♥️🙌🏼 Love Love Loved Wearing their Creation 😍😇 Clothing - @falgunishanepeacockindia @falgunipeacock @shanepeacock Jewellery by @archanaaggarwalofficial Nath by @merialmariofficial Styled by @falgunipeacock Makeup by @vibhagusain Hair by @deepalid10 Photography: @deepikasdeepclicks Mehendi: @rajumehandiwala6 Chooda & Kaleera @omsons_bridal_store Event by @theroyaleventsindia Decor by @showkraftdesignerweddings Venue @jwmarriottdelhi Event managed by @theshadiwale Hospitality: @akshhaydekhoduniya @sudhanshujaindekhduniya #NehuPreet #NehuDaVyah #falgunishanepeacockindia #falgunipeacock #shanepeacock

A post shared by Neha Kakkar (Mrs. Singh) (@nehakakkar) on

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़