अभिनय से 10 साल दूर रहने का नहीं है कोई मलाल: मानसी

[email protected] । Apr 10 2017 4:02PM

‘ढाई किलो प्रेम’ से करीब एक दशक बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रही मानसी जोशी रॉय का कहना है कि उन्हें अभिनय से इतने समय दूर रहने का कोई मलाल नहीं है क्योंकि इस दौरान उन्हें अपनी बेटी के साथ काफी समय बिताने का मौका मिला।

मुंबई। ‘ढाई किलो प्रेम’ से करीब एक दशक बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रही मानसी जोशी रॉय का कहना है कि उन्हें अभिनय से इतने समय दूर रहने का कोई मलाल नहीं है क्योंकि इस दौरान उन्हें अपनी बेटी के साथ काफी समय बिताने का मौका मिला। मानसी ने कहा, ‘‘मैं दस साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हूं। मैंने 10 साल तक छोटे पर्दे से दूर रहने की कोई योजना नहीं बनाई थी। मेरे पति ने वर्ष 2006 में एक निर्माण कंपनी शुरू की थी तो इस दौरान मैं पर्दे के पीछे काम करती रही।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने एकसाथ कई नॉन फिक्शन धारावाहिकों एवं फिल्मों का निर्माण किया। कैमरा से यह दूरी अकारण ही बनी रही और मैं खुश हूं कि ऐसा हुआ क्योंकि इससे मुझे मेरी बेटी कियारा के साथ काफी समय बिताने को मिला।’’ मानसी ने कहा कि उन्होंने भले ही फिर से काम करना शुरू कर दिया हो लेकिन उनकी प्राथमिकता हमेशा कियारा ही रहेगी क्योंकि जब उनकी बेटी की बात आती है तो वह और उनके पति रोहित रॉय कभी कोई समझौता नहीं करते।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़