‘काबिल’ में विशेष गाने को लेकर कुछ भी पक्का नहीं: सनी

[email protected] । Jul 22 2016 5:19PM

अभिनेत्री सनी लियोनी रितिक रोशन अभिनीत फिल्म ‘‘काबिल’’ में संभवत: एक विशेष गाने का जौहर दिखाए। इस संबंध में जब सनी पूछा गया तब, उन्होने कहा, ‘‘कुछ भी पक्का नहीं है''''

मुंबई। अभिनेत्री सनी लियोनी रितिक रोशन अभिनीत फिल्म ‘‘काबिल’’ में संभवत: एक विशेष गाने का जौहर दिखाए। इस संबंध में जब सनी पूछा गया तब, उन्होने कहा, ‘‘कुछ भी पक्का नहीं है’’ इससे पहले उन्होंने निर्देशक संजय गुप्ता की फिल्म ‘‘शूटआउट एड वडाला’’ में मशहूर आइटम नंबर ‘‘लैला’’ किया है। राकेश रोशन द्वारा निर्मित ‘‘काबिल’’ में अभिनेता रितिक और अभिनेत्री यामी गौतम होंगी। संजय गुप्ता निर्देशित फिल्म अगले वर्ष जनवरी में रिलीज होगी।

हाल ही में, ‘‘कृष 3’’ स्टार ने लियोनी को कपकेक भेजे थे। रितिक ने एक सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक केक की तस्वीर पोस्ट की थी, जिसे देखकर सनी ने लिखा, ‘‘जलन हो रही है, सोच रही हूं इसे बाहर निकाल कर खा लूं।’’ इसके बाद अभिनेता ने सनी के लिए कुछ कपकेक भेजे थे। सनी ने कहा, ‘‘उन्होंने (रितिक) मुझे कपकेक भेजे। मैं पूरी तरह से आश्चर्यचकित थी। मुझे इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। मैं बहुत खुश हूं।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़