''लड़की की फटी जींस'' को घूरना इस एक्टर और डायरेक्टर पर पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज

odia-actor-papu-film-poster-showing-women-on-leash
रेनू तिवारी । Aug 19 2019 12:07PM

उड़िया की एक फिल्म भी आज कल इसी वजह से सुर्खियों में है। फिल्म का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है जिसमें कई सारे लड़के एक लड़की की फटी हुई जींस को घूर रहे है और उन लड़कों ने जीभ निकाली हुई है।

एक फिल्म को बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है, फिल्म का आधार, कहानी, कहीं किसी समुदाय की आलोचना तो नहीं हो रही, क्या फिल्म से किसी की भावना तो आहत नहीं हुई... ऐसी बहुत सी बारीकियों को ध्यान में रख कर किसी फिल्म को बनाया जाता है। अगर एक्टर और डायरेक्टर के पास काम का अनुभव है तो ये काफी आसान हो जाता हैं लेकिन अगर कोई नया निर्देशक फिल्म को डायरेक्ट कर रहा है तो उसे काफी ध्यान रखना होता है तमाम चीजों का। 

इसे भी पढ़ें: शादी से पहले सैफ़ और करीना ने घरवालों के सामने रखी थी ये बड़ी शर्त

उड़िया की एक फिल्म भी आज कल इसी वजह से सुर्खियों में है। फिल्म का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है जिसमें कई सारे लड़के एक लड़की की फटी हुई जींस को घूर रहे है और उन लड़कों ने जीभ निकाली हुई है। उड़िया फिल्म ‘मिस्टर कन्हैया’ के इस पोस्टर पर महिलाओं को अपमानजनक रूप में दिखाने के आरोप लगा है और फिल्मों के अभिनेता, निर्माता एवं निर्देशक के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज करायी गयी है। इस मामले पर पुलिस ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता लिंकन सुबुधि ने फिल्म के इस पोस्टर पर आपत्ति जताते हुए फिल्म ‘मिस्टर कन्हैया’  की टीम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। 

ये पोस्टर सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर की जानी मानी खिलाड़ी दुती चंद के अपने फेसबुक पोस्ट में इस पोस्टर पर कड़ा रूख अपनाते हुए लिखा कि ‘‘क्या महिलाएं कुत्ते की तरह हैं? निजी तौर पर मैं इस पोस्टर को बिल्कुल पसंद नहीं करती और निर्माता से अनुरोध करती हूं कि फिल्म के इस पोस्टर को वह तुरंत हटा लें।’’ दुती चंद के इस कमेंट के बाद और लोग भी हरकत में आ गये और उन्होंने इस पोस्टर की जमकर आलोचना की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़