अमिताभ बच्चन ने कादर खान को किया याद, बताया प्रतिभाशाली

on-twitter-kader-khan-remembered-by-amitabh-bachchan
[email protected] । Jan 1 2019 3:13PM

जाने माने अभिनेता एवं लेखक कादर खान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अमिताभ बच्चन ने उन्हें याद किया।

मुम्बई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने जाने माने अभिनेता एवं लेखक कादर खान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें सबसे प्रतिभाशाली व्यक्ति बताया। लंबे समय से बीमार चल रहे कादर खान का 31 दिसम्बर को निधन हो गया था। बच्चन और खान ने ‘दो और दो पांच’, ‘मुकद्दर का सिकन्दर’, ‘मिस्टर नटवरलाल’, ‘सुहाग’, ‘कुली’ और ‘शहंशाह’ जैसी फिल्मों में एक-साथ काम किया।

इसे भी पढ़ें : जाने-माने अभिनेता एवं कॉमेडियन किंग कादर खान का निधन, लंबे समय से थे बीमार

बिग बी ने ट्विटर पर लिखा, ‘कादर खान का निधन हो गया। दुखद खबर। मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं। बेहतरीन मंच कलाकार, सबसे करुणामय और फिल्मों के सबसे प्रतिभाशाली।’ उन्होंने लिखा कि मेरी अधिकतर सफल फिल्मों के प्रख्यात लेखक। बेहतरीन साथी और एक गणितज्ञ। खान कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती थे और उनका अंतिम संस्कार भी वहीं किया जाएगा। उनके बेटे ने अभिनेता के निधन की खबर की पुष्टि की है।

इसे भी पढ़ें : सदी के दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन किंग कादर खान

खान को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और डॉक्टर उन्हें नियमित वेंटीलेटर और बीपीएपी वेंटीलेटर पर रख रहे थे। अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है। वाजपेयी ने लिखा, ‘भगवान आपकी आत्मा को शांति दे कादर खान साहब।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़