किसी कलाकार को स्टार केवल दर्शक ही बना सकते हैं: सलमान खान

only-audience-can-make-actor-a-star-says-salman-khan
[email protected] । Sep 27 2018 8:35AM

अभिनेता सलमान खान ने कहा है कि हिंदी फिल्म जगत में भाईभतीजावाद काम नहीं करता और दर्शक केवल अच्छी फिल्में एवं कलाकारों को स्वीकार करते हैं, इसका उनकी पृष्ठभूमि से फर्क नहीं पड़ता।

मुंबई। अभिनेता सलमान खान ने कहा है कि हिंदी फिल्म जगत में भाईभतीजावाद काम नहीं करता और दर्शक केवल अच्छी फिल्में एवं कलाकारों को स्वीकार करते हैं, इसका उनकी पृष्ठभूमि से फर्क नहीं पड़ता। सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस की नयी फिल्म ‘लवयात्री’ से उनके बहनोई आयुष शर्मा फिल्मी दुनिया में कदम रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह आयुष को मौका नहीं देते तो कोई दे देता क्योंकि वह काफी सालों से इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे।

सलमान ने कहा, ‘वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मुझे पता था कि भाईभतीजावाद का मुद्दा उठेगा। वह एक नेता के बेटे हैं, आप उनको भाईभतीजावाद के मुद्दे से कैसे जोड़ सकते हैं।’ उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, ‘यह (हिंदी फिल्म जगत) अकेली ऐसी जगह है, जहां भाईभतीजावाद बिल्कुल काम नहीं कर सकता। दर्शक ही आपको सुपरस्टार बनाएंगे या खारिज कर देंगे, यह मायने नहीं रखता है कि आपके किसके बेटे हैं या किसके बहनोई हैं।’ ‘लवयात्री’ में आयुष के साथ वरीना हुसैन मुख्य भूमिका में हैं। अभिराज मिनावाला द्वारा निर्देशित फिल्म पांच अक्टूबर को रिलीज होगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़