फिल्म ‘पद्मावत’ को 2018 ‘ताइपे गोल्डन होर्स फिल्म उत्सव’ में चुना गया

padmaavat-officially-selected-for-taipei-golden-horse-film-festival
[email protected] । Oct 22 2018 6:02PM

फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ का ‘ताइपे गोल्डन होर्स फिल्म उत्सव’ में आधिकारिक रूप से चयन किया गया है। आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी घोषणा की गई। इस पर लिखा गया, ‘‘प्रसन्न, अभिभूत और अविश्वसनीय रूप से धन्य।

मुंबई। फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ का ‘ताइपे गोल्डन होर्स फिल्म उत्सव’ में आधिकारिक रूप से चयन किया गया है। आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी घोषणा की गई। इस पर लिखा गया, ‘‘प्रसन्न, अभिभूत और अविश्वसनीय रूप से धन्य। ‘पद्मावत’ को 2018 ताइपे गोल्डन होर्स फिल्म उत्सव में आधिकारिक रूप से चुना गया है।’’ फिल्म में रणवीर सिंह ने सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी, शाहिद कपूर ने रावल रतन सिंह और दीपिका पादुकोण ने महारानी पद्मावती की भूमिका निभाई है।

फिल्म में राजपूती आन-बान और शान को खूब बढ़ाचढ़ाकर दिखाने की कोशिश की गई है। राजपूत कटी गर्दन के बावजूद लड़ते दिखाए गए हैं। गोरा सिंह और बादल के किरदार राजपूती शान की कहानी कहते हैं। राजा रतन सिंह की पीठ में कई तीर घुस जाते हैं, लेकिन वो मुंह के बल नहीं गिरते, उनकी मौत जब होती है तो वो घुटने के बल बैठकर, सीना ताने आकाश की तरफ देख रहे होते हैं। महारानी पद्मावती की शान में खूब कसीदे काढ़े गए हैं। करणी सेना वाले अगर फिल्म देखकर विरोध की सोचते तो चार लोग भी सड़क पर नहीं आते।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़