लोग नये चेहरों को देखना पसंद करते हैं: करण जौहर

[email protected] । Jul 12 2016 2:41PM

फिल्म निर्माता करण जौहर ने आज कहा कि दर्शक फिल्मों में अभिनेताओं को एक ही तरह के किरदार में नहीं देखना चाहते हैं और इसके बजाय वे नये चेहरों को देखना पसंद करने लगे हैं।

मुंबई। फिल्म निर्माता करण जौहर ने आज कहा कि दर्शक फिल्मों में अभिनेताओं को एक ही तरह के किरदार में नहीं देखना चाहते हैं और इसके बजाय वे नये चेहरों को देखना पसंद करने लगे हैं। एक समारोह में जौहर ने पत्रकारों से कहा, ‘‘आज नए चेहरों और नई प्रतिभाओं की आवश्यकता है। कोई भी नहीं चाहता कि एक ही अभिनेता हमेशा पिता या माता का किरदार निभाता रहे। अब नई और ताजा प्रतिभाओं की खोज की जरूरत है जिसे लोग सराहते भी हैं और स्वीकार भी करते हैं।’’

फिल्म ‘‘माय नेम इज खान’’ के 44 वर्षीय निर्देशक ने कहा कि वह अपनी फिल्मों में पात्र-चयन को काफी महत्व देते हैं। उनका कहना है, ''एक निर्माता के तौर पर, मैं पात्रों के चयन-प्रक्रिया में कभी भी शामिल नहीं होता हूं जिस तरह से एक निर्देशक इसे करते हैं जिनका यह काम होता है। जब मैं एक निर्देशक होता हूं, तो कास्टिंग फिल्म का काफी महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। आज के समय में फिल्म में किरदारों की विविधता है जिसके कई सारे परतें, आयाम और उतार-चढ़ाव होते हैं।’’ जौहर के अनुसार, सुपरस्टार आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘‘लगान’’ उत्कृष्ट कास्टिंग का बेहतरीन उदाहरण है। फिल्म निर्माता ने बताया कि पीरियड फिल्में ही इस तरह की असाधारण कास्टिंग को मुख्यधारा के व्यावसायिक फिल्मों में प्रचलन में लायी हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़