आईपीएल सट्टा मामले में पुलिस ने अभिनेता अरबाज खान को तलब किया

Police summoned actor Arbaaz Khan in the IPL betting case
[email protected] । Jun 1 2018 8:36PM

बॉलिवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता अरबाज खान को पुलिस ने आईपीएल में कथित तौर पर सट्टेबाजी के सिलसिले में बयान दर्ज कराने के लिए कल तलब किया है।

ठाणे (महाराष्ट्र)। बॉलिवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता अरबाज खान को पुलिस ने आईपीएल में कथित तौर पर सट्टेबाजी के सिलसिले में बयान दर्ज कराने के लिए कल तलब किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अरबाज को आज भेजे गए पत्र में पुलिस ने उनसे एक कथित सटोरिये की गिरफ्तारी के परिप्रेक्ष्य में जांच में शामिल होने के लिए कहा है। सटोरिया हाल में खत्म हुए इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान कथित तौर पर सट्टा लगाता था। 

अवैध वसूली निरोधक प्रकोष्ठ (एईसी) के प्रमुख वरिष्ठ निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि कथित सटोरिया सोनू जालान उर्फ सोनू मलाड को हाल में एक जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया था जिसमें उसके और अरबाज के बीच ‘‘ संबंधों ’’ का पता चला। अभिनेता को कल एईसी कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। 

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें संदेह है कि खान ने आईपीएल मैचों में सट्टा लगाया था और उनके बैंक लेन-देन की जांच करना चाहते हैं।’’ अधिकारी ने गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ का हवाला देते हुए बताया कि अरबाज सट्टे में जालान से कथित तौर पर दो करोड़ 80 लाख रुपये हार गए और राशि का भुगतान नहीं कर रहे थे जिसके बाद सटोरिये ने अभिनेता को धमकी दी थी। जालान महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोम्बीवली से अपना सट्टा गिरोह चलाता था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़